ICICI bank has changed its FD rates new rates have come into effect from today इस दिग्गज बैंक ने किया FD दरों में किया बदलाव, आज से लागू हो गए हैं नए रेट्स, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ICICI bank has changed its FD rates new rates have come into effect from today

इस दिग्गज बैंक ने किया FD दरों में किया बदलाव, आज से लागू हो गए हैं नए रेट्स

ICICI Bank New FD Rates: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने एफडी रेट्स (fixed deposit) में बदलाव किया है। बैंक की नई ब्याज दरें 17 फरवरी 2024 से लागू हो गई हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 Feb 2024 06:54 PM
share Share
Follow Us on
इस दिग्गज बैंक ने किया FD दरों में किया बदलाव, आज से लागू हो गए हैं नए रेट्स

FD Rates: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने एफडी रेट्स (fixed deposit) में बदलाव किया है। बैंक की नई ब्याज दरें 17 फरवरी 2024 से लागू हो गई हैं। बैंक की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ये ब्याज दरें प्रभावी रहेंगी। सीनियर सिटीजन को बैंक 7.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 

आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बैंक में घरेलू एफडी खोलने के लिए कम से कम 10,000 रुपये का निवेश करना होगा। आइए एक नजर डालते हैं बैंक की ब्याज दरों पर - 

सामान्य नागरिकों बैंक कितना ब्याज दे रहा है?

1- 7 दिन से 29 दिन की एफडी पर बैंक - 3 प्रतिशत ब्याज मिल दे है। 
2- 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर बैंक - 3.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 
3- 46 दिन से 60 दिन की एफडी पर बैंक - 4.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 
4- 61 दिन से 90 दिन की एफडी पर बैंक - 4.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 
5- 91 दिन से 184 दिन की एफडी पर बैंक - 4.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 
6- 185 दिन से 270 दिन की एफडी पर बैंक - 5.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 
7- 271 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर बैंक - 6 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 
8- 1 साल से 15 महीने से कम की एफडी पर बैंक - 6.70 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 
9- 15 महीने से 2 साल की एफडी पर बैंक - 7.20 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 
10- 2 साल 1 दिन से 5 साल की एफडी पर बैंक - 7 प्रतिशत दे रहा है। 

सीनियर सिटीजन को बैंक 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज दे रहा है। बैंक 15 महीने से 2 साल की एफडी पर बैंक सीनियर सिटीजन को 7.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।