ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया है। बैंक ने कर्ज सस्ता करते हुए ब्याज दरें (ICICI Bank Interest Rates) 0.05 फीसदी घटा दी है। इस फैसले के बाद होम, ऑटो और पर्सनल लोन की EMI घट जाएगी। आईसीआईसीआई के नए ग्राहकों का भी लोन लेना सस्ता हो जाएगा।
ICICI बैंक की घोषणा से ग्राहकों की लोन ईएमआई में 0.05 फीसदी की कमी आएगी यानी हर महीने करीब 0.05 फीसदी की बचत होगी। बता दें भारतीय स्टेट बैंक ने भी अपने करोड़ों ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया है। बैंक ने अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है। इससे होम और ऑटो लोन सस्ते हो जाएंगे। यह कटौती 1 जनवरी से लागू हो गई है।
यह भी पढ़ें: नए साल के पहले दिन सोने-चांदी की चमक फीकी, जानें क्या है आज का भाव
इस कटौती के बाद अब नए मकान खरीदने वालों को बैंक 7.90 फीसदी की ब्याज दर पर लोन देगा। पहले ब्याज दर 8.15 फीसदी थी। बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट (EBR) को 8.05 फीसदी से घटाकर 7.80 फीसदी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: SBI के खाताधारक ध्यान दें, आज से बदल गए ये 3 नियम