ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessHyundai Venue price mileage and features details

हुंडई वेन्यू की कीमत 6.50 लाख रूपए से शुरू, जानें फीचर्स और डिटेल्स

हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की पहली सब-4 मीटर एसयूवी (SUV) है। इसे पांच वेरिएंट ई, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स प्लस में पेश किया गया है। वेन्यू कार की...

हुंडई वेन्यू की कीमत 6.50 लाख रूपए से शुरू, जानें फीचर्स और डिटेल्स
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्लीWed, 22 May 2019 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की पहली सब-4 मीटर एसयूवी (SUV) है। इसे पांच वेरिएंट ई, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स प्लस में पेश किया गया है। वेन्यू कार की कीमत 6.50 लाख रूपए से शुरू है और 11.10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इस गाड़ी का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा एक्सयूवी300 से होगा।

ये है इसकी खासियत

cardekho.com के मुताबिक हुंडई वेन्यू का डिजाइन काफी शार्प और आकर्षक है। इस में आगे की तरफ हुंडई की सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल दी गई है। कार में प्रीमियम अहसास लाने के लिए ग्रिल पर भारी मात्रा में क्रोम का इस्तेमाल हुआ है। हैडलैंप को बंपर पर पोजिशन किया गया है, जो इसे बाकी कारों से अलग बनाते हैं। आमतौर पर कारों में ग्रिल के दोनों ओर हैडलैंप देखने को मिलते हैं। हालांकि हुंडई वेन्यू में हैडलैंप के इन पारम्परिक स्थान पर डे-टाइम रनिंग लाइटें दी गई हैं। पीछे वाले हिस्से का डिजाइन भी काफी आकर्षक है।

वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम)

हुंडई वेन्यू

कीमत

ई 1.2 पेट्रोल एमटी

6.50 लाख रूपए

ई 1.4 डीज़ल एमटी

7.75 लाख रूपए

एस 1.2 पेट्रोल एमटी

7.20 लाख रूपए

एस 1.0 पेट्रोल एमटी

8.21 लाख रूपए

एस 1.0 पेट्रोल डीसीटी

9.35 लाख रूपए

एस 1.4 डीज़ल एमटी

8.45 लाख रूपए

एसएक्स 1.0 पेट्रोल एमटी

9.54 लाख रूपए

एसएक्स 1.4 डीज़ल एमटी

9.78 लाख रूपए

एसएक्स(ओ) 1.0 पेट्रोल एमटी

10.60 लाख रूपए

एसएक्स(ओ) 1.4 डीज़ल एमटी

10.80 लाख रूपए

एसएक्स प्लस 1.0 पेट्रोल डीसीटी   

11.10 लाख रूपए     

SBI दे रहा है खास मौका, जीत सकते हैं Hyundai Santro: बस करना होगा ये काम

साइज

लंबाई          

3995 मिलीमीटर       

चौड़ाई

1770 मिलीमीटर

ऊंचाई

1590 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2500 मिलीमीटर

 

माइलेज

1.2-लीटर पेट्रोल, 5-स्पीड एमटी

17.52 किमी/लीटर

1.4-लीटर डीज़ल, 6-स्पीड एमटी

23.70 किमी/लीटर

1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 6-स्पीड एमटी

18.27 किमी/लीटर

1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 7-स्पीड डीसीटी

18.15 किमी/लीटर

ये हैं फीचर्स 

हुंडई वेन्यू दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन विकल्पों में पहला है- 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन, जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। यह इंजन एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स प्लस वेरिएंट में मिलेगा। इसके सिवा, ई और एस वेरिएंट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। डीज़ल वेरिएंट में 1.4-लीटर का इंजन दिया गया है, जो 90 पीएस की पावर और 220 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। डीज़ल इंजन का विकल्प एस वेरिएंट से मिलेगा।

6 जून को लॉन्च होगी ‘टोयोटा ग्लैंजा’, मारुति और टोयोटा की इस कार में होंगे ये फीचर्स

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें