Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hyundai launched facelift version of elantra know features and price

Hyundai Elantra हुई लॉन्च, मिलेंगे वायरलेस चार्जर जैसे कई फीचर्स- जानें कीमत

हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motors India) ने बृहस्पतिवार को अपनी प्रीमियम सेडान एलांट्रा (Elantra) का नया वर्जन पेश किया। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 15.89 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये है। इस फेसलिफ्ट...

Hyundai Elantra हुई लॉन्च, मिलेंगे वायरलेस चार्जर जैसे कई फीचर्स- जानें कीमत
Sheetal Tanwar एजेंसी, नई दिल्लीThu, 3 Oct 2019 05:28 PM
हमें फॉलो करें

हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motors India) ने बृहस्पतिवार को अपनी प्रीमियम सेडान एलांट्रा (Elantra) का नया वर्जन पेश किया। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 15.89 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये है। इस फेसलिफ्ट वर्जन में वायरलेस चार्जर, छह एयरबैग, एबीएस जैसे कई फीचर्स जोड़े गए हैं। 

इंजन
कंपनी ने एक बयान में बताया कि नए मॉडल में दो लीटर का पेट्रोल इंजन है। इसमें छह स्पीड वाले मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

कीमत
हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. एस. किम ने कहा कि नयी हुंदै एलांट्रा भारत के प्रीमियम सेडान श्रेणी में एक नया मानक स्थापित करेगी। हमारी यह गाड़ी सभी उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। इसकी कीमत 15.89 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये है।

मिलेगा वायरलेस चार्जर
यह वाहन ब्लू लिंक प्रौद्योगिकी के साथ पेश किया गया है। इसमें वायरलेस चार्जर की भी सुविधा है। साथ ही वाहन में सुरक्षा की दृष्टि से छह एयरबैग, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग प्रणाली (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन और रियर पार्किंग सेंसर उपलब्ध कराया गया है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें