Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hyundai booked 50 thousand Venue car in 60 days

Hyundai ने की 60 दिन में 50,000 Venue की बुकिंग, जानें क्या है खास फीचर्स 

हुंदै मोटर इंडिया ने 60 दिनों में 50 हजार वेन्यू (Hyundai Venue) कार की बुकिंग कर ली है। कंपनी ने कहा कि नई कार वेन्यू की पहले 60 दिन में बुकिंग 50,000 के आंकड़े पर पहुंच गयी है। कंपनी अब तक 18,000...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 30 July 2019 05:22 PM
हमें फॉलो करें

हुंदै मोटर इंडिया ने 60 दिनों में 50 हजार वेन्यू (Hyundai Venue) कार की बुकिंग कर ली है। कंपनी ने कहा कि नई कार वेन्यू की पहले 60 दिन में बुकिंग 50,000 के आंकड़े पर पहुंच गयी है। कंपनी अब तक 18,000 कार ग्राहकों को दे चुकी है।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख विकास जैन ने कहा कि इन 50,000 बुकिंग में से 35 प्रतिशत ग्राहकों ने कंपनी की डीसीटी (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) प्रौद्योगिकी को तरजीह दी। कंपनी का दावा है कि वेन्यू सबसे कम समय में 50,000 बुकिंग हासिल करने वाली उसकी कार बन गयी है। वेन्यू को देश के बाजार में हुंदै ने 21 मई को पेश किया था।

हुंडई वेन्यू की खासियत
हुंडई वेन्यू को दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन में आएगी। पेट्रोल वेरिएंट में पहला 1.2 लीटर का इंजन होगा, इसकी पावर 83 पीएस और टॉर्क 115 एनएम होगा। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। दूसरा 1.0 लीटर का 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, इसकी पावर 120 पीएस और टॉर्क 172 एनएम होगा। यह इंजन 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.4 लीटर का इंजन मिलेगा, इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 220 एनएम होगा। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा।

ये हैं फीचर्स
हुंडई वेन्यू में प्रोजेक्टर हैडलैंप, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), वायरलैस मोबाइल चार्जर, एयर प्यूरिफायर, ऑटो एसी और रियर एसी वेंट जैसे फीचर मिलेंगे। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस में छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर

पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलेंगे
हुंडई वेन्यू में सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर ई-सिम टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिससे यूज़र मोबाइल एप जरिये कार के कई फंक्शन को कंट्रोल कर सकेंगे। हुंडई वेन्यू की कीमत 8 लाख रूपए से 12 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ा, महिन्द्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा।
अगले साल आएगी पॉर्श की इलेक्ट्रिक कार, Macon का उतारा नया वर्जन 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें