Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Huge jump in the price of gold and silver crossed 60000 in the wedding season

सोना-चांदी के भाव में भारी उछाल, शादियों के सीजन में 60000 के पार पहुंची चांदी

22 कैरेट गोल्ड की कीमत 46679 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब 3 फीसद जीएसटी के साथ इस सोने की कीमत 4079 रुपये है। इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेर का मुनाफा अभी अलग है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 Nov 2022 12:15 PM
हमें फॉलो करें

Gold Price Today 7 Nav: शादियों का सीजन आते ही सोना-चांदी (Gold Silver Latest Price)दोनों के भाव में आज यानी सोमवार 7 नवंबर को बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का औसत हाजिर भाव 51000 रुपये के करीब पहुंच गया है और यह शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 438 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर खुला। वहीं, चांदी ने आज 1264 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाकर 60019 रुपये पर खुली। 

अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5294 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से अब केवल 11589 रुपये ही सस्ती है।

जीएसटी समेत 14 से 24 कैरेट सोने का ताजा भाव

आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 52488 रुपये है। इसमें 99.99 पर्सेंट सोना होता है और इससे कोई जेवर नहीं बनता। आज यह 50960 रुपये पर खुला। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 52278 रुपये है। आज यह 50756 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 57505 रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 6500 रुपये के पार पहुंच जाएगा।

22 कैरेट गोल्ड की कीमत 46679 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब 3 फीसद जीएसटी के साथ इस सोने की कीमत 4079 रुपये है। इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 58000 रुपये का पड़ेगा। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट 38220 रुपये प्रति 10  ग्राम है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 39366 रुपये हो गई है। इसमें 75 प्रतिशत ही सोना होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ कर करीब यह 50200 रुपये पड़ेगा।

बता दें सोन-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें