Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़how to see railway reservation chart online on irctc website know steps

रेलवे का रिजर्वेशन चार्ट देख सकेंगे आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर

भारतीय रेलवे ने बड़ा बदलाव करते हुए रिजर्वेशन चार्ट को सार्वजनिक कर दिया है। यात्री चार्ट तैयार होने के बाद ट्रेन में उपलब्ध खाली सीटों की जानकारी ऑनलाइन देख कर रिजर्वेशन करा सकते हैं। इसके जरिए अब...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीFri, 8 March 2019 10:20 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय रेलवे ने बड़ा बदलाव करते हुए रिजर्वेशन चार्ट को सार्वजनिक कर दिया है। यात्री चार्ट तैयार होने के बाद ट्रेन में उपलब्ध खाली सीटों की जानकारी ऑनलाइन देख कर रिजर्वेशन करा सकते हैं। इसके जरिए अब आप ये पता लगा सकते है कि किस ट्रेन में कितनी सीट खाली हैं। 

चार्ट बनने के बाद रेलवे इसको IRCTC की वेबसाइट पर उपल्बध कर देगा। ट्रेन छूटने के 4 घंटे पहले जो चार्ट बनेगा उसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। दूसरा चार्ट ट्रेन छूटने के 30 मिनट पहले उपलब्ध होगा। दूसरे चार्ट में पहले चार्ट के बाद कैंसिल हुई टिकटों के बाद खाली हुई सीट की जानकारी होगी। 

इस चार्ट में खाली सीटों को देखकर आप टीटीई से सीधे सीट अलॉट करने के लिए कह सकते हैं। नया चार्ट मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों वर्जन में दिखेगा। 

कैसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं

रिजर्वेशन चार्ट देखने के लिए सबसे पहले आप www.irctc.co.in की वेबसाइट पर जाएं

इस वेबसाइट में बुक योर टिकट वाली विंडो में सबसे नीचे पीएनआर स्टेटस के बगल में आपको चार्ट वैकेंसी का विकल्प दिखेगा

आप इस पर क्लिक करें।

अब यात्रा की पूरी डीटेल्स भरें।

आगे ट्रेन की बोगियों की श्रेणी और कोच में खाली सीटों का ब्यौरा खुलकर आएगा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें