ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businesshow stock market broke the record of 11 years these six reasons strongly boosted

शेयर बाजार ने जानें कैसे तोड़ा 11 सालों का रिकॉर्ड, इन 6 कारणों से आई जोरदार तेजी

शेयर बाजार में बीते 11 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह लगातार 10वां हफ्ता रहा जब सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ है। इससे पहले जून 2009 में इतनी लंबी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई थी। बाजार विशेषज्ञों ने...

शेयर बाजार ने जानें कैसे तोड़ा 11 सालों का रिकॉर्ड, इन 6 कारणों से आई जोरदार तेजी
नई दिल्ली। एजेंसीSat, 09 Jan 2021 09:01 AM
ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में बीते 11 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह लगातार 10वां हफ्ता रहा जब सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ है। इससे पहले जून 2009 में इतनी लंबी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई थी। बाजार विशेषज्ञों ने बताया तीसरी तिमाही में कंपनियों की अच्छी कमाई की उम्मीद और कोरोना का टीका आने से निवेशकों में जबरदस्त उछाल है। वैश्विक बाजार में भी तेजी का साथ घरेलू बाजार को मिल रहा है। जल्द ही निफ्टी 14,500 और सेंसेक्स 49,000 के स्तर को छू सकता है।

सेंसेक्स 689 अंक की छलांग से नए उच्चस्तर पर

इन्फोसिस, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी से शुक्रवार को सेंसेक्स 689 अंक की छलांग लगाकर अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 689.19 अंक या 1.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,782.51 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान इसने 48,854.34 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ। निफ्टी 209.90 अंक या 1.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,347.25 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 14,367.30 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया।

इन छह कारणों से बाजार में आई जोरदार तेजी

  • वैश्विक बाजार में जोरदार तेजी का फायदा
  • कंपनियों के तीसरी तिमाही में बेहतर परिणाम की उम्मीद
  • अर्थव्यवस्था में इस साल तेज सुधार का अनुमान
  • जो बाइडन का अमेरिकी राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ
  • आईटी और ऑटो सेक्टर की कंपनियों में खरीदारी
  • विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय बाजार में लगतार निवेश

निवेशकों की संपत्ति 2.46 लाख करोड़ बढ़ी

शेयर बाजार में जोरदार तेजी से निवेशकों की संपत्ति शुक्रवार को 2.46 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। भारतीय अर्थव्यवस्था का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद जारी गतिरोध खत्म होने से बाजार में आए उछाल का फायदा निवेशकों को मिला।

कब-कब तोड़ा बाजार ने रिकॉर्ड

मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आठ अक्तूबर को सेंसेक्स 40 हजार के पार 40182 पर पहुंच गया था। वहीं पांच नवंबर को सेंसेक्स 41,340 पर बंद हुआ था। 10 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स का स्तर 43,227 पर पहुंचा था, जबकि 18 नवंबर को 44180 और चार दिसंबर को इसने 45000 का आंकड़ा पार किया। नौ दिसंबर को सेंसेक्स पहली बार 46000 के ऊपर 46103.50 के स्तर पर बंद हुआ। 14 दिसंबर को सेंसेक्स 46284.7 पर खुला। वहीं 21 दिसंबर को सेंसेक्स 47055.69 के स्तर पर पहुंच गया। 30 दिसंबर को सेंसेक्स अब तक के सर्वोच्च स्तर 47,807.85 अंक तक चला गया था। इसके बाद नए साल में 48 हजार का स्तर पार करते हुए सेंसेक्स बुधवार 6 दिसंबर को 48616.66 के नए शिखर पर खुला था। वहीं 8 दिसंबर को सेंसेक्स 48,854 के नए शिखर को छू लिया।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें