Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़How many mobile numbers are running on your Aadhaar check this way

आपके आधार पर चल रहे हैं कितने मोबाइल नंबर, ऐसे करें चेक

जियो हो या एयरटेल या फिर वीआई, किसी भी टेलीकॉम कंपनी का सिम लेने के लिए सबसे जरूरी डाक्यूमेंट है आधार। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो फिर किसी और दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में अगर कोई...

आपके आधार पर चल रहे हैं कितने मोबाइल नंबर, ऐसे करें चेक
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीMon, 24 Jan 2022 08:15 AM
हमें फॉलो करें

जियो हो या एयरटेल या फिर वीआई, किसी भी टेलीकॉम कंपनी का सिम लेने के लिए सबसे जरूरी डाक्यूमेंट है आधार। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो फिर किसी और दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में अगर कोई आपके आधार का गलत इस्तेमाल करे तो आपकी चिंता जायज है। हो सकता है आपके आधार पर कोई अपना सिम चला रहा हो। अगर ऐसा है तो आप घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं कि  आपके आधार पर कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं। 

बता दें मोबाइल सिम कार्ड को गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल करने को देखते हुए टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने हाल ही में एक टूल टेलिकॉम एनॉलिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) को लॉन्च किया है। इसक मदद से आप अपने आधार नंबर से जुड़े सभी फोन नंबरों की जांच कर सकते हैं।

TAFCOP वेबसाइट से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर अब तक कितने सिम जारी किए जा चुके हैं। यही नहीं आप उन नंबरों से भी छुटकारा पा सकते हैं, जो आपके आधार से जारी है, लेकिन नंबर आपके पास नहीं है। अगर कोई मोबाइल नंबर आपकी जानकारी के बिना आपके आधार नंबर से लिंक्ड है तो आप उसकी कंप्लेन भी कर सकते हैं।

आधार से जुड़े मोबाइल नंबरों को ऐसे ऑनलाइन करें चेक

1. अपने आधार से जुड़े मोबाइल सिम के बारे में जानने के लिए आपको सबसे पहले https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाना होगा.
2. यहां अपना फोन नंबर डालें
3. इसके बाद आपको ‘Request OTP’ बटन पर क्लिक करें
4. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर आये हुए ओटीपी को डालें
5. अब आपके आधार से जुड़े सभी नंबर वेबसाइट पर दिखने लगेंगे।
6. यहां आप उन नंबरों की रिपोर्ट और ब्लॉक कर सकते हैं जो उनके उपयोग में नहीं हैं या जिनकी अब आवश्यकता नहीं है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें