Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Houses become expensive by 38 percent in 10 years average price of home in ncr Mumbai Chennai Kolkata Pune Hyderabad and Bengaluru is Rs 5599 per sq ft

10 साल में 38 फीसद महंगे हुए मकान, शीर्ष सात शहरों में घरों की औसत कीमत 5,599 रुपये प्रति वर्ग फुट

देश के सात बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, पुणे ,  हैदराबाद और बेंगलुरु में पिछले एक दशक के दौरान घर औसतन 38 प्रतिशत महंगे हुए हैं। संपत्ति सलाहकार एनारॉक ने यह जानकारी दी है।...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीSat, 13 June 2020 09:09 AM
हमें फॉलो करें

देश के सात बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, पुणे ,  हैदराबाद और बेंगलुरु में पिछले एक दशक के दौरान घर औसतन 38 प्रतिशत महंगे हुए हैं। संपत्ति सलाहकार एनारॉक ने यह जानकारी दी है। 2000 से 2009 के दौरान घरों के दाम औसतन 52 प्रतिशत बढ़े थे।  एनारॉक ने शुक्रवार को कहा कि इससे पिछले दशक यानी 2000-2009 के दौरान घरों या फ्लैटों की औसत कीमत में 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

2000 में यह 2,490 रुपये प्रति वर्ग फुट थी, जो 2009 में बढ़कर 3,784 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई। एनारॉक ने कहा कि पिछले दशक यानी 2010 से 2020 की पहली तिमाही तक सात प्रमुख शहरों में घरों की औसत कीमतों में 38 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। शीर्ष सात शहरों में घरों की औसत कीमत 2010 में जहां 4,063 रुपये प्रति वर्ग फुट थी, वह अब बढ़कर 5,599 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है।

मुंबई की एनारॉक एक प्रमुख संपत्ति सलाहकार कंपनी है। बीते वित्त वर्ष में कंपनी की आय 36 प्रतिशत बढ़कर 256 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। पिछले दश में पुणे में घरों के दाम सबसे अधिक 67 प्रतिशत बढ़े। 2010 में जहां यह औसतन 3,300 रुपये प्रति वर्ग फुट था, वहीं जनवरी-मार्च, 2020 में यह बढ़कर 5,510 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गया।

एनसीआर में 19 प्रतिशत महंगे

पिछले दश के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली-एनसीआर) में घरों के दाम औसतन 19 प्रतिशत बढ़े हैं। यह 3,850 रुपये प्रति वर्ग फुट से 4,580 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गए हैं। 2000 से 2009 के दौरान दिल्ली-एनसीआर में संपत्ति के दाम औसत 34 प्रतिशत बढ़े थे। 

पुणे में घर औसतन 52 प्रतिशत महंगे

2002 से 2009 के दौरान पुणे में घर औसतन 52 प्रतिशत महंगे हुए थे। बेंगलुरु में इस दौरान संपत्ति की औसतन कीमतों में 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस दौरान वहां घरों की कीमत 3,345 रुपये प्रति वर्ग फुट से 4,975 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई। हैदराबाद में यह 45 प्रतिशत बढ़कर 2,897 रुपये से 4,195 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई। 

कोलकाता में संपत्ति के दाम 44 प्रतिशत बढ़े

कोलकाता में संपत्ति के दाम 44 प्रतिशत बढ़कर 3,050 रुपये से 4,385 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गए। मुंबई महानगर क्षेत्र में घरों की कीमतें 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7,965 रुपये से 10,610 रुपये प्रति वर्ग फुट पर पहुंच गई। 2000 से 2009 के दौरान वहां संपत्ति के दाम 67 प्रतिशत बढ़े थे।  चेन्नई में घरों के दाम 20 प्रतिशत बढ़कर 4,100 से 4,935 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गए। 

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें