Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Home sales up 59 percent in July-September in eight major cities - Business News India

आठ प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर में घरों की बिक्री 59 प्रतिशत बढ़ी

देश के आठ प्रमुख शहरों में चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 59 प्रतिशत बढ़ककर 55,907 इकाई पर पहुंच गई। प्रॉपटाइगर.कॉम ने यह जानकारी दी है। पिछली यानी जून...

Tarun Singh न्यू़ज एजेंसी, नई दिल्ली Mon, 18 Oct 2021 05:27 PM
हमें फॉलो करें

देश के आठ प्रमुख शहरों में चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 59 प्रतिशत बढ़ककर 55,907 इकाई पर पहुंच गई। प्रॉपटाइगर.कॉम ने यह जानकारी दी है। पिछली यानी जून तिमाही की तुलना में सितंबर तिमाही में घरों की मांग तीन गुना बढ़ गई है। 
    
आवास ब्रोकरेज कंपनी प्रॉपटाइगर.कॉम ने कहा है कि महामारी की दूसरी लहर के बाद संपत्ति बाजार में अब सुधार हो रहा है। पिछले साल जुलाई-सितंबर में घरों की बिक्री 35,132 इकाई और इस साल जून तिमाही में 15,968 इकाई रही थी। यह विभिन्न संपत्ति सलाहकारों की आवास बिक्री पर चौथी तिमाही रिपोर्ट है। सभी रिपोर्ट दर्शाती हैं कि जुलाई-सितंबर में घरों की बिक्री सालाना और तिमाही आधार पर बढ़ी है। 

यह भी पढ़ेंः इन कर्मचारियों को बोनस के रूप में मिलेगा 30 दिनों का वेतन, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के कर्मचारियों को भी फायदा
    
हाउसिंग.कॉम, प्रॉपटाइगर.कॉम और मकान.कॉम के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव अग्रवाल ने कहा, ''निचली ब्याज दरों, आवासीय संपत्तियों की कीमतों में कमी तथा कोविड महामारी के बीच अपना घर खरीदने की अवधारणा से बिक्री में सुधार हुआ है।'' प्रॉपटाइगर के अनुसार जुलाई-सितंबर तिमाही में अहमदाबाद में घरों की बिक्री 64 प्रतिशत बढ़कर 5,483 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहे समान अवधि में 3,339 इकाई रही थी। 
     
बेंगलुरु में यह 36 प्रतिशत बढ़कर 4,825 इकाई से 6,547 इकाई पर पहुंच गई। चेन्नई में घरों की बिक्री दोगुना होकर 4,665 इकाई पर पहुंच गई। वहीं दिल्ली-एनसीआर के बाजार में घरों की बिक्री 4,458 इकाई पर लगभग स्थिर रही। पिछले साल समान अवधि में यहां घरों की बिक्री 4,427 इकाई रही थी। हैदराबाद में घरों की बिक्री दोगुना होकर 7,812 इकाई रही। कोलकाता में यह सात प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,651 इकाई रही। मुंबई में घरों की बिक्री 92 प्रतिशत बढ़कर 7,378 इकाई से 14,163 इकाई पर पहुंच गई। पुणे में घरों की बिक्री में 43 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 10,128 इकाई रही। एक साल पहले समान अवधि में यह 7,107 इकाई रही थी।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें