Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Home demand in real estate market rises by 6 percent

रीयल एस्टेट बाजार में घरों की मांग छह प्रतिशत बढ़ी

देश के नौ प्रमुख शहरों में जुलाई से सितंबर की अवधि के दौरान घरों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 51,142 इकाई पर पहुंच गई। रीयल एस्टेट बाजार पर नोटबंदी, रेरा और जीएसटी के बाद बढ़ी मांग से यह वृद्धि हुई है।...

एजेंसी नई दिल्लीThu, 11 Oct 2018 06:54 PM
हमें फॉलो करें

देश के नौ प्रमुख शहरों में जुलाई से सितंबर की अवधि के दौरान घरों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 51,142 इकाई पर पहुंच गई। रीयल एस्टेट बाजार पर नोटबंदी, रेरा और जीएसटी के बाद बढ़ी मांग से यह वृद्धि हुई है। एक सर्वेक्षण में यह कहा गया।

रीयल एस्टेट क्षेत्र में शोध एवं आकलन करने वाली कंपनी प्रॉपइक्विटी ने नौ शहरों गुड़गांव, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरू, थाणे और चेन्नई के आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है। कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में नए घरों की पेशकश भी 12 प्रतिशत बढ़कर 32,870 इकाइयों पर पहुंच गई।

रिपोर्ट के अनुसार इन नौ शहरों में इस दौरान नहीं बिक पाये घरों की संख्या में आठ प्रतिशत की गिरावट आई हैं और इनकी संख्या घटकर 6,17,456 इकाई रह गई।

अलग अलग शहरों की यदि बात की जाये तो बेंगलूरू में मकानों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 8,916 इकाई पर पहुंच गई। मुंबई में आवास बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 5,736 इकाई और पुणे में 17 प्रतिशत बढ़कर 11,720 इकाई रही।

दिल्ली-एनसीआर, नौएडा में 34 प्रतिशत उछाल के साथ बिके मकानों की संख्या 920 तक पहुंच गई जबकि गुड़गांव में इसमें 41 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई और यह संख्या 1,992 इकाई रही।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें