Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Holidays in banks on account of Chhath Puja braches closed in these cities

छठ पूजा पर क्या बैंकों में रहेगी छुट्टी? जानें कहां-कहां बैंक रहेंगे बंद

Bank Closed on Chhath puja: छठ पूजा के उलक्ष्य में क्या बैंक बंद रहेंगे? अगर यह सवाल आपके भी मन में है तो आपको बता दें बिहार, झारखंड में छठ पूजा को लेकर बैंकों में अवकाश रहेगा। पटना और रांची में...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 Nov 2021 12:31 PM
हमें फॉलो करें

Bank Closed on Chhath puja: छठ पूजा के उलक्ष्य में क्या बैंक बंद रहेंगे? अगर यह सवाल आपके भी मन में है तो आपको बता दें बिहार, झारखंड में छठ पूजा को लेकर बैंकों में अवकाश रहेगा। पटना और रांची में 10 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 11 नवंबर को भी छठ पूजा की वजह से पटना में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा के उपलक्ष्य में 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, हालांकि जिलों में छुट्टी को लेकर फैसला जिलाधिकारी करेंगे। ऐसे में अभी आरबीआई की साइट पर अवकाश का विवरण उपलब्ध नहीं है। 13 नवंबर को शिलांग में बैंक नहीं खुलेंगे। 13 नवंबर और 14 नवंबर को बैंक कर्मचारी साप्ताहिक छुट्टी पर रहेंगे। 


नवंबर में कब और कहां बंद रहेंगे बैंक 

10 नवंबर- छठ पूजा की वजह से पटना, रांची में बैंक नहीं खुलेंगे। 
11 नवंबर- छठ पूजा की वजह से पटना में बैंक बंद रहेंगे। 
12 नवंबर- वंगला त्योहार की वजह से बैंक शिलांग में बैंक बंद रहेंगे। 
13 नवंबर- शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 
14 नवंबर- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 
19 नवंबर- गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा की वजह से बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक नहीं खुलेंगे। 
21 नवंबर- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 
22 नवंबर- कनकदास जयंती के कारण बेंगलुरू में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। 
23 नवंबर- सेंग कुत्सनेम के कारण इस दिन शिलांग में बैंक नहीं खुलेंगे। 
27 नवंबर- शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 
28 नवंबर- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें