Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़hinduja brothers and Reuben brothers of Indian origin are second richest in Britain

भारतीय मूल के हिन्दुजा और रियूबेन बंधु ब्रिटेन में दूसरे सबसे अमीर

हिन्दुजा परिवार व रियूबेन बंधु, भारतीय मूल के ये दोनों उद्यमी परिवार ब्रिटेन के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। दोनों परिवारों की संपत्ति 16-16 अरब पौंड है। द संडे टाइम्स रिच लिस्ट-2020 के मुताबिक...

Drigraj Madheshia लंदन | एजेंसी, Mon, 18 May 2020 08:02 AM
share Share
Follow Us on
भारतीय मूल के हिन्दुजा और रियूबेन बंधु ब्रिटेन में दूसरे सबसे अमीर

हिन्दुजा परिवार व रियूबेन बंधु, भारतीय मूल के ये दोनों उद्यमी परिवार ब्रिटेन के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। दोनों परिवारों की संपत्ति 16-16 अरब पौंड है। द संडे टाइम्स रिच लिस्ट-2020 के मुताबिक हिंदुजा समूह की कंपनियां चलाने वाले श्रीचंद हिन्दुजा व गोपीचंद हिन्दुजा की संपत्ति एक साल में छह अरब पौंड कम हुई है। हिंदुजा परिवार का लंदन में घर (कार्टलन हाउस टेरेस) है जो उन्होंने 2006 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से खरीदा था।

हिंदुजा भाइयों के बिजनस की नींव उनके पिता परमानंद ने 1914 में मुंबई में रखी थी। हिंदुजा परिवार का गैस, आईटी, एनर्जी, मीडिया, बैंकिंग, प्रॉपर्टी और हेल्थकेयर का बिजनेस है। वहीं ब्रितानी नवोन्मेषक जेम्स डायसन 16.2 अरब पौंड की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर हैं। पिछले साल वह सूची में पहले स्थान पर थे।

इससे पहले 2014 और 2017 में भी दोनों भाई ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित हुए थे। चार हिंदुजा बंधुओं में से श्रीचंद हिंदुजा (83 वर्ष) और गोपीचंद हिंदुजा (79 वर्ष) 1979 में लंदन जाकर बस गए और वहां से कारोबार संभाल रहे हैं। उनके तीसरे भाई प्रकाश हिंदुजा जिनेवा, स्विट्जरलैंड में समूह के फाइनेंस मैनेज करते हैं और चौथे भाई अशोक हिंदुजा भारत में कारोबार संभालते हैं। 

मुंबई में जन्में डेविड और सिमॉन रियूबेन की संपत्ति पिछले एक साल में 2.66 अरब पौंड घटी है। लेकिन वह 2019 की भांति दूसरे स्थान पर बने रहे। भारतीय मूल के अन्य ब्रितानी उद्योगपतियों में वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल 8.5 अरब पौंड की संपत्ति के साथ सूची में 15वें और आर्सेलरमित्तल समूह के लक्ष्मी निवास मित्तल 6.78 अरब पौंड के साथ 19वें स्थान पर हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें