हाई कोर्ट ने कंपनी के बड़े अधिकारिको को दी ED से राहत, शेयर खरीदने की मची होड़
केरल High Court ने कंपनी के एमडी थ्रिसूर जिले में रजिस्टर्ड एफआईआर को रद्द कर दिया है। साथ ही कंपनी के एमडी वीपी नंदकुमार के प्रॉपर्टी पेपर्स को भी ईडी को रिलीज करने का आदेश दिया है।

मण्णापुरम फाइनेंस लिमिटेड (Manappuram Finance Ltd) के शेयरों की कीमतों में आज यानी बुधवार को 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में आई इस तेजी के पीछे की बड़ी वजह ईडी को केरल हाई कोर्ट की तरफ से दिया गया एक आदेश है। उच्च न्यायालय के इस आदेश की वजह से कंपनी के एमडी को बड़ी राहत मिली है।
क्या है पूरा मामला?
केरल हाई कोर्ट ने कंपनी के एमडी थ्रिसूर जिले में रजिस्टर्ड एफआईआर को रद्द कर दिया है। साथ ही कंपनी के एमडी वीपी नंदकुमार के प्रॉपर्टी पेपर्स को भी ईडी को रिलीज करने का आदेश दिया है। यह आदेश 12 सितंबर 2023 को दिया गया है। बता दें, ईडी ने कंपनी के एमडी के पेपर्स को 12 सितंबर को जमा करवा लिए थे।
आईपीओ की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, निवेशकों पहले दिन हुआ फायदा
शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी
बुधवार को मण्णापुरम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर बीएसई में 141.95 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। लेकिन खबर आने के बाद कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 148.20 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। बाजार बंद होने के समय कंपनी के शेयर की कीमत 147.05 रुपये थी।
75 दिन में पैसा डबल, गोल्ड बेचने वाली कंपनी के शेयरों में तेजी
1 साल में 50% से अधिक का रिटर्न
बीते 6 महीने के दौरान मण्णापुरम फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 50 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले खरीदने वाले निवेशकों को अबतक होल्ड करने पर 23 प्रतिशत से अधिक फायदा हो चुका है। बता दें, बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 156.55 रुपये था।
