ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessHi Green Carbon IPO subscription 155 times on 3rd day closing date price band 75 rupees gmp surges Business News India

पहले ही दिन 80% का हो सकता है मुनाफा, 155 गुना हुआ सब्सक्राइब, ₹75 प्राइस बैंड

Hi-Green Carbon IPO: बेकार टायर रीसाइक्लिंग कंपनी हाई-ग्रीन कार्बन लिमिटेड का आईपीओ (IPO) आज 25 सितंबर को समाप्त हो रहा है। आईपीओ को अब तक शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

पहले ही दिन 80% का हो सकता है मुनाफा, 155 गुना हुआ सब्सक्राइब, ₹75 प्राइस बैंड
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 05:16 PM
ऐप पर पढ़ें

Hi-Green Carbon IPO: बेकार टायर रीसाइक्लिंग कंपनी हाई-ग्रीन कार्बन लिमिटेड का आईपीओ (IPO) आज 25 सितंबर को समाप्त हो रहा है। आईपीओ को अब तक शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इसका प्राइस बैंड 71-75 रुपये प्रति शेयर है। हाई-ग्रीन कार्बन आईपीओ को बोली प्रक्रिया के तीसरे और आखिरी दिन सोमवार को अब तक 155 गुना का जोरदार सब्सक्रिप्शन मिला है। आईपीओ को दोपहर 3:30 बजे तक ऑफर पर 46.33 लाख शेयरों के मुकाबले 71.8 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। आईपीओ को अब तक रिटेल कैटेगरी में 181.5 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) कैटेगरी में 61.81 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) कैटेगरी में 217.85 गुना सब्सक्राइब किया गया है। हाई-ग्रीन कार्बन आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है। 

Hi-Green Carbon IPO GMP क्या है
बाजार जानकारों के अनुसार, हाई-ग्रीन कार्बन शेयर ग्रे मार्केट में ₹60 प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। हाई-ग्रीन कार्बन आईपीओ जीएमपी और आईपीओ प्राइस को ध्यान में रखते हुए हाई-ग्रीन कार्बन शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹135 प्रति शेयर होगी, जो प्राइस बैंड से 80% प्रीमियम है। राजकोट स्थित राधे ग्रुप एनर्जी का एक हिस्सा हाई-ग्रीन कार्बन अपने बुक-बिल्डिंग रूट के जरिए से 10 रुपये के फेस मूल्य पर 70.40 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश की, इसमें 59.90 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश और 10.5 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।

सुस्त बाजार के बीच शुगर शेयरों ने चौंकाया, खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट भी बुलिश

कंपनी का कारोबार
हाई-ग्रीन कार्बन लिमिटेड आरसीबी (रिकवर्ड कार्बन ब्लैक) जैसे वैल्यूएशन प्रोडक्ट बनाने के लिए वेस्ट हाइड्रोकार्बन के प्रोसेसिंग में माहिर है।


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें