Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hemant Surgical Industries IPO after great listing company not found buyers

धमाकेदार लिस्टिंग के बाद इस IPO का बुरा हाल, नहीं मिल रहे हैं खरीदार, लगा लोअर सर्किट

Hemant Surgical Industries IPO: हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की कल यानी 5 जून को शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई थी। लेकिन आज यह शेयर मुनाफा वसूली का शिकार हो गया है। स्टॉक लोअर सर्किट पर है।

धमाकेदार लिस्टिंग के बाद इस IPO का बुरा हाल, नहीं मिल रहे हैं खरीदार, लगा लोअर सर्किट
Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 June 2023 07:07 AM
पर्सनल लोन

शेयर बाजार में इस समय एसएमई (SME IPO) कंपनियों के आईपीओ की धूम है। एक के बाद एक कई कंपनियों के आईपीओ ने शेयर बाजार में एंट्री की है। निवेशकों की तरफ से भी इन आईपीओ को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। कल यानी 5 जून को हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Hemant Surgical Industries) ने शेयर बाजार में डेब्यू किया था। कंपनी की मार्केट में धामकेदार लिस्टिंग हुई है। लेकिन लिस्टिंग के बाद से ही यह आईपीओ मुनाफा वसूली का शिकार हो गया है। इसी वजह से ना तो 5 जून और ना ही 6 जून को कंपनी के शेयरों में खरीदार कोई दिलचस्पी दिखा रहे हैं। 

आज लोअर सर्किट पर हैं स्टॉक (Hemant Surgical Industries Share Price Today)

हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज के शेयर आज 175 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। लेकिन उसके बाद ये बीएसई एसएमई में लुढ़ककर 170.58 रुपये के लेवल पर आ गए। कंपनी के शेयरों आज 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा है। बीएसई के डाटा के अनुसार 6 जून (12.30 बजे तकक) को 5,85,600 शेयरों की बिक्री हुई है। वहीं, बायर्स का सेक्शन पूरा खाली था। 

कल लगा था अपर सर्किट (Hemant Surgical Industries Listing)

हेमंत सर्जिकल की लिस्टिंग कल यानी 5 जून 2023 को हुई थी। कंपनी की लिस्टिंग 171 रुपये पर हुई थी। लेकिन अपर सर्किट लगने के बाद शेयर 179.55 रुपये के लेवल पर चले गए थे। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 85 से 90 रुपये प्रति शेयर था। यानी योग्य निवेशक को हर एक शेयर 81 रुपये फायदा हुआ था। 

3 दिन में 170 गुना सब्सक्रिप्शन (Hemant Surgical Industries IPO Details)

यह एसएमई कंपनी का आईपीओ 24 मई से 26 मई 2023 तक खुला था। तीन दिनों के ओपनिंग के दौरान 170 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। बता दें, हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयरों का था।  

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें