जिरोधा और ग्रो को टक्कर देने आया HDFC सिक्योरिटीज का नया डिस्काउंट ब्रोकिंग ऐप
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने सोमवार को डिस्काउंट ब्रोकिंग ऑल-इन-वन मोबाइल ऐप - HDFC SKY लॉन्च किया। एचडीएफसी स्काई से इनवेस्टमेंट और ट्रेडिंग के लिए 20 रुपये की फीस तय की गई है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने सोमवार को डिस्काउंट ब्रोकिंग ऑल-इन-वन मोबाइल ऐप - HDFC SKY लॉन्च किया। एचडीएफसी स्काई से इनवेस्टमेंट और ट्रेडिंग के लिए 20 रुपये की फीस तय की गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ऐप को सभी निवेशकों और व्यापारियों को मार्केट में पार्टिसिपेट करने और अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करने के लिए डिजाइन किया गया है।
एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी सारी सुविधाएं
एचडीएफसी स्काई, सभी निवेशकों और व्यापारियों के लिए खुला है। इस ऐप के साथ कंपनी व्यापारियों और निवेशकों की एक बड़ी बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा करने का लक्ष्य रखती दिख रही है। फिलहाल, जिरोधा, ग्रो और अपस्टॉक्स भारत में कुछ प्रमुख डिस्काउंट ब्रोकर हैं। ऐप एक ही फिनटेक प्लेटफॉर्म पर भारतीय स्टॉक, ईटीएफ, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी और आईपीओ सहित निवेश और ट्रेडिंग पेशकशों की एक लार्ज रेंज तक पहुंच प्रदान करेगा।
क्या कहती है कंपनी
लॉन्च के मौके पर बोलते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज रेली ने कहा, “मैं एचडीएफसी स्काई के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। यह बढ़ते हुए भारतीय निवेश और व्यापारिक समुदाय के लिए तैयार हमारा लेटेस्ट फिनटेक इनोवेशन है।
