ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businesshdfc bank revises interest rates on NonWithdrable fixed deposit Business News India

होली से पहले HDFC बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, FD की दरों में किया बदलाव; लेकिन सिर्फ इन लोगों को मिलेगा फायदा

होली से पहले HDFC बैंक ने भी एफडी की दरों में बदलाव किया है। इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने एफडी की दरों में बदलाव किया था। एचडीएफसी बैंक के अनुसार नई दरें 1...

होली से पहले HDFC बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, FD की दरों में किया बदलाव; लेकिन सिर्फ इन लोगों को मिलेगा फायदा
Tarun Singhलाइव मिंट,नई दिल्ली Mon, 14 Mar 2022 10:06 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

होली से पहले HDFC बैंक ने भी एफडी की दरों में बदलाव किया है। इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने एफडी की दरों में बदलाव किया था। एचडीएफसी बैंक के अनुसार नई दरें 1 मार्च 2022 से प्रभावी रहेंगी। आइए जानते हैं कि बैंक की तरफ से किए गए इस संशोधन का फायदा किन लोगों को मिलेगा। 

एचडीएफसी बैंक ने नाॅन-विड्राॅल (Non-Withdrable) वाले एफडी की दरों में बदलाव किया गया है। नई दरें 5 करोड़ रुपये या उससे अधिक के एफडी पर लागू होगा। इसका फायदा NRO और NRE को भी मिलेगा। आइए जानते हैं कि दरों में कितना परिवर्तन हुआ है।

महंगाई दुनिया भर में आम आदमी का निकाल रही दम, भारत में महंगाई आधारित मंदी की आशंका

बैंक ने 5 करोड़ रुपये से 200 करोड़ रुपये के एफडी पर 4.7% ब्याज मिलेगा। इसकी समय सीमा 3 साल से 10 साल तक के लिए है। वहीं, 2 साल से अधिक और 3 साल से कम की एफडी पर 4.6% ब्याज मिलेगा। अगर कोई निवेशक एक 1 साल या उससे अधिक और 2 साल से कम की एफडी करता है तो उसे 4.55% ब्याज मिलेगा। जबकि 9 महीने या उससे अधिक और 1 साल के कम के एफडी पर 4.15% ब्याज अब मिलेगा। वहीं, 6 महीने या उससे अधिक लेकिन 9 महीने से कम के फिक्सड डिपाॅजिट पर 4% ब्याज दिया जा रहा है। सबसे कम ब्याज 91 दिन या उससे अधिक लेकिन 6 महीने से कम की एफडी पर 3.75% ब्याज मिल रहा है। 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में कोई बदलवा नहीं किया गया है। 

सामान्य एफडी और Non-Withdrable फिक्सड डिपाॅजिट में क्या होता है अंतर? 

सामान्य एफडी में जहां प्री-मैच्योर निकासी का विकल्प रहता है। तो वहीं Non-Withdrable फिक्सड डिपाॅजिट में प्री-मैच्योर निकासी का कोई विकल्प नहीं रहता है। इस तरह के डिपाॅजिट में निवेशक समय से पहले एफडी बंद नहीं कर सकते हैं। कुछ विशेष परिस्थितियों में छूट दी गई है। लेकिन तब प्रिंसिपल अमाउंट पर बैंक कोई ब्याज नहीं देगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें