Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़hdfc bank hikes fd rates on fixed deposit now you will get strong return on fd

HDFC Bank ने दी खाताधारकों को खुशखबरी, अब FD करने पर मिलेगा 7.75% का ब्याज 

बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 5 साल 1 दिन से 10 साल की एफडी पर अधिकतम 7 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अधिकतम 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 24 जनवरी से लागू है।

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीTue, 24 Jan 2023 04:29 PM
हमें फॉलो करें

देश के लगभग करोड़ों लोग अपनी जमा पूंजी को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में जमा करते हैं। एफडी में निवेश करने पर उन्हें एक निश्चित अवधि के बाद गारंटीड इनकम मिलता है। बीते 9 महीनों के दौरान देश के लगभग सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अपने एफडी रेट्स को बढ़ा दिया है। इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें- FD में निवेश करने वालों की मौज, ये 5 बैंक दे रहे 8% से ज्यादा ब्याज, फटाफट से चेक कर लें डिटेल्स

एफडी रेट्स में इस इजाफे के बाद एचडीएफसी बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3 पर्सेंट से 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक इसी टाइम पीरियड पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.50 पर्सेंट से 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 5 साल 1 दिन से 10 साल की एफडी पर अधिकतम 7 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अधिकतम 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 24 जनवरी से लागू है।

एचडीएफसी बैंक के बढ़े हुए एफडी रेट्स
इंटरेस्ट रेट में इस इजाफे के बाद बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 29 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट, 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.50 पर्सेंट, 46 दिन से 6 महीने की एफडी पर 4.50 पर्सेंट, 6 महीने से 9 महीने की एफडी पर 5.75 पर्सेंट, 9 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल की एफडी पर 6 पर्सेंट, 1 साल से 15 महीने की एफडी पर 6.60 पर्सेंट और 15 महीने से 10 साल की एफडी पर 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। 

सीनियर सिटीजन एडिशनल 0.75% का ब्याज
दूसरी ओर बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7 दिन से 5 साल की एफडी पर स्टैंडर्ड इंटरेस्ट रेट से 50 बेसिस प्वाइंट अधिक यानी एडिशनल 0.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर एडिशनल 75 बेसिस प्वाइंट का ब्याज दे रहा है। बता दें, सीनियर सिटीजन को मिलने वाली एडिशनल 75 बेसिस प्वाइंट ब्याज वाली स्कीम 31 मार्च 2023 तक वैलिड है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें