Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़HDFC Bank Fixed Deposit Interest Rate decrease

HDFC के ग्राहकों को झटका, एक बार फिर बैंक ने घटायी ब्याज दर

एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को एक बार फिर झटका लगा है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में एक बार फिर कटौती की है। यह 16 नवंबर से लागू है। नए संशोधन के बाद बैंक सात दिनों से 14 दिनों की अवधि पर...

Ratnakar Pandey लाइव हिन्दुस्तान , नई दिल्ली Mon, 18 Nov 2019 06:13 PM
हमें फॉलो करें

एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को एक बार फिर झटका लगा है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में एक बार फिर कटौती की है। यह 16 नवंबर से लागू है। नए संशोधन के बाद बैंक सात दिनों से 14 दिनों की अवधि पर 3.50% की ब्याज दर दे रहा है। जबकि 15-29 दिनों की एफडी के लिए यह 4% और 30-45 दिनों की अवधि के लिए 4.90% का ब्याज दे रहा है। 

1 साल का ब्याज दर -

एचडीएफसी बैंक ने एक साल के एफडी पर 0.15% की कटौती की। इस पर अब 6.30% का रिटर्न मिलेगा। 1 साल 1 दिन से लेकर 2 साल की अवधि के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट में भी 0.15% की कटौती की गई है और अब आपको इस पर भी 6.30% की दर से ब्याज मिलेगा।

2 साल से 10 साल के लिए ब्याज दर -

दो से पांच साल के समय की एफडी के लिए एचडीएफसी बैंक ने ब्याद दर में 0.15% की कटौती की। अब नए संशोधन के हिसाब से 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल की अवधि के एफडी के लिए 6.40% का ब्याज मिलेगा। जबकि 3 साल एक दिन से लेकर 5 साल की अवधि के लिए ब्याज दर 6.30% हो गयी है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर -

वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य ग्राहकों की तुलना में 0.50% ज्यादा ब्याज दर मिलना जारी रहेगा। वरिष्ठ नागरिकों को सात दिनों से लेकर 10 साल की अवधि के लिए बैंक 4% से लेकर 6.90% का ब्याज दर देता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें