Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़HDFC Bank changes the fixed deposit scheme interest rates check latest interest rates

HDFC बैंक ने फिक्सड डिपाॅजिट स्कीम की ब्याज दरों में किया बदलाव, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट्स 

एचडीएफसी बैंक ने पिछले सप्ताह फिक्सड डिपाॅजिट की ब्याज दरों में बड़ा बदलाव किया। बैंक अब 7 दिन से 29 दिन के एफडी पर 2.50% की ब्याज दर दे रहा है। वहीं, 30 से 90 दिनों की एफडी पर बैंक की तरफ से 3% की...

Tarun Singh लाइव मिंट, नई दिल्ली Mon, 31 May 2021 12:27 PM
हमें फॉलो करें

एचडीएफसी बैंक ने पिछले सप्ताह फिक्सड डिपाॅजिट की ब्याज दरों में बड़ा बदलाव किया। बैंक अब 7 दिन से 29 दिन के एफडी पर 2.50% की ब्याज दर दे रहा है। वहीं, 30 से 90 दिनों की एफडी पर बैंक की तरफ से 3% की ब्याज दर दी जारी है। बैंक की नई दरें 21 मई से लागू हो गई हैं। बैंक 7 दिन से 10 साल तक एफडी पर 2.50% से 5.50% ब्याज दर दे रहा है। 

एचडीएफसी बैंक की नई ब्याज दरें 

7 से 29 दिन - 2.50%

30 से 90 दिन - 3% 

91 से 6 महीना - 3.5% 

6 महीना 1 दिन से < 1 साल  - 4.4% 

1 साल - 4.9% 

1 साल 1 दिन - 2 साल तक - 4.9% 

2 साल 1 दिन - 3 साल तक - 5.15% 

3 साल 1 दिन से 5 साल तक - 5:30% 

5 साल 1 दिन से 10 साल तक - 5:50 

सीनियर सिटीजन को मिलेंगे अतिरिक्त 50 बेसिस प्वाइंट 

बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन को एफडी पर 50 अतिरिक्त बेसिस प्वाइंट दिया जा रहा है। 7 से 10 साल के एफडी पर सीनियर सिटीजन को 3% से  6.25% की ब्याज दर मिल रही है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें