Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़HCL Tech net profit up 18 point 5 percent in second quarter

दूसरी तिमाही में एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ 18.5 फीसद बढ़ा

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 18.5 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 3,148 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने शेयर...

दूसरी तिमाही में एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ 18.5 फीसद बढ़ा
Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीFri, 16 Oct 2020 11:32 AM
हमें फॉलो करें

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 18.5 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 3,148 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि साल भर पहले की समान तिमाही में उसे 2,651 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व 6.1 फीसद बढ़कर 18,594 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 17,528 करोड़ रुपये था। तिमाही के आधार पर, शुद्ध लाभ जून तिमाही के 2,925 करोड़ रुपये से 7.4 फीसद अधिक रहा, जबकि राजस्व 17,841 करोड़ रुपये से 4.2 फीसद अधिक रहा।  एचसीएल टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सी विजयकुमार ने कहा, "हमने स्थिर मुद्रा के आधार पर 4.5 फीसद की राजस्व वृद्धि और कर भुगतान से पहले 21.6 फीसद की लाभ वृद्धि के साथ शानदार प्रदर्शन किया है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिये चार रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है। तिमाही के दौरान एचसीएल ने 15 बड़े सौदों पर हस्ताक्षर किए। सितंबर 2020 की तिमाही के अंत में एचसीएल में 1,53,085 कर्मचारी थे।

एशियाई बाजारों का मिला-जुला रुख

कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका तथा अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव व आर्थिक राहत पैकेज से जुड़ी चिंताओं के कारण शुक्रवार को एशियाई शेयर बाजार मिश्रित रहे। निवेशकों की निगाहें चीन में अगले सप्ताह जारी होने जा रहे आर्थिक आंकड़ों के ऊपर भी लगी रहीं। कारोबार के दौरान जापान और चीन के शेयर बाजार तेजी में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया में गिरावट में रहे। अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में गिरावट का रुख जारी रहा और एसएंडपी 500 लगातार तीसरे सप्ताह नुकसान में रहा।

जापान का निक्की कारोबार के दौरान 0.1 फीसद की बढ़त के साथ 23,523.37 अंक पर चल रहा था। हांगकांग का हैंगसेंग 0.9 फीसद की बढ़त के साथ 24,363.70 अंक पर था। चीन का शंघाई कंपोजिट 3,332.05 अंक पर लगभग अपरिवर्तित था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी / एएसएक्स 200 में 0.2 फीसद की गिरावट रही और 6,196.10 अंक पर रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.6 फीसद गिरकर 2,346.88 अंक पर रहा।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें