Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Harsha Engineers IPO Listing today share jump 60 percent on 1st day of trading - Business News India

ब्लाॅकबस्टर IPO: लिस्टिंग के पहले ही दिन 60% चढ़ गए भाव, पैसे लगाने वालों हर शेयर पर ₹197 का मुनाफा

बता दें कि इस कंपनी का आईपीओ 14 सिंतबर से 16 सितंबर 2022 तक खुला था। इसका प्राइस बैंड 314-330 रुपये रखा गया था। इस आईपीओ ने पहले ही दिन अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है।

ब्लाॅकबस्टर IPO: लिस्टिंग के पहले ही दिन 60% चढ़ गए भाव, पैसे लगाने वालों हर शेयर पर ₹197 का मुनाफा
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 Sep 2022 05:38 PM
हमें फॉलो करें

Harsha Engineers IPO Listing Today: हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल (HEL) ने एक मजबूत शेयर बाजार की शुरुआत की। कंपनी के शेयर आज बीएसई पर लगभग 47% की तेजी के साथ 485.90 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे में यह शेयर 527 रुपये के हाई पर पहुंच गया था। यानी इश्यू प्राइस से 60% तक की तेजी रही। बता दें कि इस कंपनी का आईपीओ 14 सिंतबर से 16 सितंबर 2022 तक खुला था। इसका प्राइस बैंड 314-330 रुपये रखा गया था।

निवेशकों को तगड़ा मुनाफा
हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल आईपीओ में जिस किसी निवेशक ने दांव लगा रखा था और उन्हें शेयर अलाॅट हुआ होगा, वे पहले दिन मालामाल हो गए। इंट्रा डे में निवेशक को हर शेयर पर 197 रुपये का मुनाफा हो रहा था। वहीं, बंद प्राइस के मुताबिक, निवेशकों को पहले दिन हर शेयर पर लगभग 156 रुपये तक का फायदा हुआ। 

निवेशकों से मिला था जबरदस्त रिस्पाॅन्स 
आपको बता दें कि हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल (HEIL) के आईपीओ को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पाॅन्स मिला था। इस इश्यू को इस साल का अब तक का सबसे अधिक 75 गुना सब्सक्राइब किया गया था। संस्थागत निवेशक 178.3 गुना, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (एचएनआई) हिस्से को 71 गुना, रिटेल निवेशक 18 गुना और कर्मचारियों के लिए रिवर्ज हिस्से को 12 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें