Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Harley Davidson will increase its focus on 1600 cc bike

हार्ले डेविडसन 1600CC से अधिक की बाइक पर बढ़ाएगी फोकस

अमेरिका की बाइक कंपनी हार्ले-डेविडसन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह देश में 16 सौ सीसी से ऊपर की श्रेणी में अपनी उपस्थिति और मजबूत करना चाहती है। इस श्रेणी में अभी कंपनी की 90 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी...

एजेंसी नई दिल्लीThu, 14 March 2019 05:16 PM
हमें फॉलो करें

अमेरिका की बाइक कंपनी हार्ले-डेविडसन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह देश में 16 सौ सीसी से ऊपर की श्रेणी में अपनी उपस्थिति और मजबूत करना चाहती है। इस श्रेणी में अभी कंपनी की 90 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है।

कंपनी ने 1200 सीसी वाला मॉडल 48-स्पेशल को यहां उतारा। इसकी शोरूम कीमत 10.98 लाख रुपये है। कंपनी अभी देश में 1600 सीसी से अधिक के चार बाइक देश में बेचती है।

हार्ले-डेविडसन इंडिया के प्रबंध निदेशक सजीव राजशेखरन ने कहा कि वह निश्चित तौर पर बड़े बाइक (1600 सीसी से ऊपर) की श्रेणी में अपनी स्थिति मजबूत करेंगे। अभी देश में इस श्रेणी के बाइक की सालाना बिक्री 600 से कुछ अधिक है।

राजशेखरन ने कहा कि पिछले कुछ साल के दौरान बड़े बाइक श्रेणी में कंपनी ने वृद्धि दर्ज की है और कंपनी अपनी अग्रणी स्थिति को बनाये रखने में सक्षम है। कंपनी ने पिछले साल देश में तीन हजार से अधिक बाइक की बिक्री की थी। इनमें 5.33 लाख रुपये के स्ट्रीट 750 से लेकर 50.53 लाख रुपये के सीवीओ लिमिटेड शामिल हैं। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें