Hariom Pipe Industries share list stong primum should you buy or sell - Business News India Hariom Pipe Industries ने स्टाॅक मार्केट में की धमाकेदार शुरुआत, निवेश को लेकर एक्सपर्ट दे रहे हैं ये सलाह , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hariom Pipe Industries share list stong primum should you buy or sell - Business News India

Hariom Pipe Industries ने स्टाॅक मार्केट में की धमाकेदार शुरुआत, निवेश को लेकर एक्सपर्ट दे रहे हैं ये सलाह 

हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज 130 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आए थे। बोली के आखिरी दिन 7.79 गुना ज्यादा सब्स्क्राइबर मिले। कंपनी का IPO 30 मार्च को आया था। प्राइस बैंड 114 रुपये से 153 रुपये के बीच रखा गया था। 

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीWed, 13 April 2022 11:47 AM
share Share
Follow Us on
Hariom Pipe Industries ने स्टाॅक मार्केट में की धमाकेदार शुरुआत, निवेश को लेकर एक्सपर्ट दे रहे हैं ये सलाह 

शेयर बाजार में आज हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज (Hariom Pipe Industries) ने आज अपना डेब्यू किया है। स्टाॅक मार्केट में कंपनी ने धमाकेदार शुरुआत की है। NSE में आज सुबह कंपनी के स्टाॅक 44% के प्रीमियम के साथ 220 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। जबकि BSE में कपंनी 40% प्रीमियम के साथ 214 रुपये प्रति स्टाॅक के हिसाब से ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के शेयरों में उछाल आगे भी जारी रही। 

हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज 130 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आए थे। बोली के आखिरी दिन 7.79 गुना ज्यादा सब्स्क्राइबर मिले। बता दें, कंपनी का आईपीओ 30 मार्च 2022 को आया था। और इस आईपीओ पर दांव लगाने के समय 5 अप्रैल 2022 तक था। कंपनी ने प्राइस बैंड 114 रुपये से 153 रुपये के बीच रखा था। 

स्वास्तिक इंवेस्टमेंट के रिसर्च हेड संतोष मीणा कहते हैं, 'लाॅन्ग टर्म में आक्रमक निवेशकों को कंपनी फायदा दे सकती है। जिन्होंने इसमें अप्लाई किया था वे सभी टाॅप लाॅस 195 रुपये पर बरकार रख सकते हैं।' वहीं, GCL सिक्योरिटी के रवि सिंघल कहते हैं, '44 प्रतिशत प्रीमियम के साथ यह ओपन हुआ है। निवेशकों को सलाह है कि 50% पर अपना प्रिंसिपल अमाउंट निकालकर अगले 6 महीने 320 रुपये के टारगेट प्राइस पर होल्ड रख सकते हैं।'

रवि सिंघल कहते हैं, 'हरिओम पाइप्स के शेयर की कीमत 212 रुपये से 270 रुपये के बीच है। जो लोग इस स्टाॅक को खरीदना चाहते हैं उन्हें सलाह दी जाती है सरप्लस अमाउंट के 50% से इसे खरीदें। निवेशकों को 212 रुपये पर टाॅप लाॅस बनाए रखना है। वहीं, अगर शेयर 270 रुपये के लेवल तक जाते हैं तो उन्हें प्राॅफिट बुक सलाह दी जाती है।'

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें