Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़GST collections in may cross 1 lakh 50k crore up 12 percent YoY - Business News India

मई में ₹1.57 लाख करोड़ का GST कलेक्शन, 5वीं बार हासिल किया यह मुकाम

आपको बता दें कि अप्रैल 2023 में सालाना आधार पर जीएसटी कलेक्शन 12 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। यह किसी एक महीने में जुटाया गया सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन है।

मई में ₹1.57 लाख करोड़ का GST कलेक्शन, 5वीं बार हासिल किया यह मुकाम
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 June 2023 05:20 PM
हमें फॉलो करें

GST collections: मई महीने में माल एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1,57,090 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। मई 2023 के महीने में ग्रॉस कलेक्शन 1,57,090 करोड़ रुपये है। इसमें CGST कलेक्शन 28411 करोड़ रुपये, SGST कलेक्शन 35828 करोड़ रुपये और IGST कलेक्शन 81363 करोड़ रुपये शामिल है। मई में सरकार ने इंटीग्रेटेड जीएसटी से सेंट्रल जीएसटी में 35,369 करोड़ रुपये और स्टेट जीएसटी में 29,769 करोड़ रुपये का सेटलमेंट किया था।

GST की शुरुआत के बाद पांचवीं बार मई में 1.57 लाख करोड़ रुपये को पार किया है। हालांकि, यह रकम अप्रैल के कलेक्शन के मुकाबले कम है। अप्रैल में सालाना आधार पर जीएसटी कलेक्शन 12 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। यह किसी एक महीने में जुटाया गया सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन है।

ये पढ़ें-इस IPO की ₹335 पर होगी लिस्टिंग! 8 जून तक मौका, ₹285 है प्राइस बैंड

वहीं, मई महीने में सरकार ने लगातार 14वें महीने में 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का मासिक जीएसटी कलेक्शन किया है। वित्त वर्ष 2022-23 में जीएसटी का कुल कलेक्शन 18.10 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें