Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़GST collections cross Rs 1 lakh crore in January Finance Ministry

जीएसटी संग्रह जनवरी में एक लाख करोड़ के पार

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जनवरी में एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़ों को दो महीने के बाद पार कर गया।  वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।मंत्रालय के अनुसार 31 जनवारी तक जीएसटी संग्रह...

नई दिल्ली। एजेंसी Thu, 31 Jan 2019 07:59 PM
हमें फॉलो करें

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जनवरी में एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़ों को दो महीने के बाद पार कर गया।  वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।मंत्रालय के अनुसार 31 जनवारी तक जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ के पार चला गया। वहीं, दिसंबर, 2018 में जीएसटी संग्रह 94,725 करोड़ रुपये रहा था। वहीं पिछले साल के समान महीने में जीएसटी संग्रह 89,825 करोड़ रुपये रहा था। यह चालू वित्त वर्ष में तिसरी बार है जब जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ के पार गया है। इससे पहले अप्रैल और अक्तूबर, 2018 में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ के पार गया था।

अप्रैल में 1.03 लाख करोड़ रुपये, मई में 94,016 करोड़ रुपये, जून 95,610 करोड़ रुपये, जुलाई में 96,483 करोड़ रुपये, अगस्त में 93,960 करोड़ रुपये, सितंबर में 94,442 करोड़ रुपये, अक्तूबर में 100,710 करोड़ रुपये, नवंबर में 97,637 करोड़ रुपये और दिसंबर में 94,725 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ था। वित्त मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी संग्रह का यह आंकड़ा कई तरह की रियायते देने के बाद प्राप्त हुआ है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें