अनिल अंबानी पर नई मुसीबत: GST के फेर में फंसी कंपनी, 922 करोड़ के टैक्स के लिए मिला नोटिस
अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी (आरजीआईसी) को जीएसटी खुफिया महानिदेशालय ने 922.58 करोड़ रुपये की राशि के लिए कई कारण बताओ नोटिस भेजे हैं।
Anil Ambani: अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी (आरजीआईसी) को जीएसटी खुफिया महानिदेशालय ने 922.58 करोड़ रुपये की राशि के लिए कई कारण बताओ नोटिस भेजे हैं। सूत्रों के अनुसार कंपनी को माल एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) से चार नोटिस मिले हैं, जिसमें पुन:बीमा और सह-बीमा जैसी सेवाओं से उत्पन्न राजस्व पर क्रमशः 478.84 करोड़ रुपये, 359.70 करोड़ रुपये, 78.66 करोड़ रुपये और 5.38 करोड़ रुपये के जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की मांग की गई है।
क्या कहते हैं टैक्स एक्सपर्ट?
एक टैक्स एक्सपर्ट के मुताबिक, आरजीआईसी के लेखा परीक्षकों को 30 सितंबर को समाप्त तिमाही परिणामों में आकस्मिक देनदारी के रूप में इस राशि की जानकारी देनी होगी। आरजीआईसी एनसीएलटी में ऋण समाधान प्रक्रिया का समाना कर रही है।
कंपनी के शेयरों के हाल
रिलायंस कैपिटल के शेयरों की ट्रेडिंग 3 अक्टूबर से बंद है। कंपनी के शेयर अंतिम बार 10.30 रुपये पर ट्रेड किया था। इस साल YTD में यह शेयर 16.38% और पिछले छह महीने में 9% तक चढ़ा है। वहीं, पिछले एक साल से इसमें 22% तक की गिरावट देखी गई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।