Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gross Premium Of General Insurance Companies Up 5 Percent To Rs 15743 Crore In November - Business News India

नवंबर में बढ़ गया ग्रॉस प्रीमियम, 5 फीसदी से ज्यादा का इजाफा

साधारण बीमा कंपनियों का ग्रॉस प्रत्यक्ष लिखित प्रीमियम नवंबर, 2021 में 5.5 प्रतिशत बढ़कर 15,743.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इरडा ने बुधवार को यह जानकारी दी। देश की 31 साधारण बीमा कंपनियों का प्रीमियम...

Deepak Kumar एजेंसी, नई दिल्लीWed, 8 Dec 2021 08:40 PM
हमें फॉलो करें

साधारण बीमा कंपनियों का ग्रॉस प्रत्यक्ष लिखित प्रीमियम नवंबर, 2021 में 5.5 प्रतिशत बढ़कर 15,743.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इरडा ने बुधवार को यह जानकारी दी। देश की 31 साधारण बीमा कंपनियों का प्रीमियम इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में 14,919.43 करोड़ रुपये रहा था।

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बुधवार को कहा कि 31 में 24 साधारण बीमा कंपनियों का सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम नवंबर, 2021 में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13,566.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

वही निजी क्षेत्र की पांच स्वास्थ्य बीमा कंपनियों का ग्रॉस प्रीमियम बढ़कर 1,516.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सालाना आधार पर इसमें 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें