Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Great start of the stock market today Sensex 200 and Nifty are trading up 55 points

शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 290 व निफ्टी 82 अंक ऊपर कर रहा कारोबार

12:09 बजे: बाजार में इस महीने के आखिरी दिन तेजी दिख रही है। सेंसेक्स 290 अंकों की उछाल के साथ 52839 और निफ्टी 82.65 अंकों की बढ़त के साथ 15,831.10 के स्तर पर है। शेयर बाजार की शुरुआत...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 June 2021 12:14 PM
हमें फॉलो करें

12:09 बजे: बाजार में इस महीने के आखिरी दिन तेजी दिख रही है। सेंसेक्स 290 अंकों की उछाल के साथ 52839 और निफ्टी 82.65 अंकों की बढ़त के साथ 15,831.10 के स्तर पर है।

शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को मजबूती के साथ हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी बुधवार को 101.43 अंकों की बढ़त के साथ 52,651.09 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 15,776.90 के स्तर के साथ आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 206 अंकों की बढ़त के साथ 52,756.07 के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी में 55 अंकों की तेजी थी।

सुजलॉन एनर्जी को मार्च तिमाही में 54 करोड़ रुपये का घाटा

सुजलॉन एनर्जी ने बुधवार को बताया कि 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका समेकित शुद्ध घाटा कम होकर 54.25 करोड़ रुपये रह गया। सुजलॉन एनर्जी ने शेयर बाजार को बताया कि 31 मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में उसका समेकित शुद्ध घाटा 834.22 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,141.15 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 658.89 करोड़ रुपये थी।  सुजलॉन एनर्जी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 103.59 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि उसे 2019-20 में 2,691.84 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा हुआ था।  बीते वित्त वर्ष के दौरान सुजलॉन एनर्जी की कुल आय 3,000.42 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,365.59 करोड़ रुपये हो गई।

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक बढ़ गया।   इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 200.35 अंक या 0.38 फीसदी बढ़कर 52,750.01 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 60.15 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 15,808.60 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की तेजी मारुति में रही। इसके अलावा टाइटन, इंफोसिस, टाटा स्टील, एमएंडएम, एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर पावरग्रिड, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एचयूएल लाल निशान में थे।

रुचि सोया को मार्च तिमाही में 314 करोड़ का शुद्ध लाभ

बाबा रामदेव की अगुवाई वाले रुचि सोया इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में उसका कुल शुद्ध लाभ 314.33 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 41.24 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। 

मंगलवार को हुई थी मुनाफावसूली

निवेशकों की मुनाफावसूली के बीच आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट से मंगलवार को सेंसेक्स 186 अंक टूट गया। सेंसेक्स 185.93 अंकों के नुकसान से 52,549.66 अंक पर आ गया। इसी तरह निफ्टी 66.25 अंक टूटकर 15,748.45 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक का शेयर सबसे ज्यादा एक प्रतिशत से अधिक टूट गया। आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई तथा एक्सिस बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, डॉ. रेड्डीज तथा नेस्ले इंडिया के शेयर लाभ में रहे।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें