375% का ताबड़तोड़ रिटर्न, अब कंपनी 1 शेयर पर देगी एक शेयर बोनस; जानें रिकॉर्ड डेट
साल 2022 की बात करें तो कंपनी के शेयरों में इस 50 की तेजी देखी गई है। 2 साल पहले GPT INFRAPROJECTS के एक शेयर की कीमत 26.50 रुपये थी, जोकि अब बढ़कर 126.75 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है।

इस खबर को सुनें
किसी अच्छे स्टॉक (Stock Market) में पोजीशन लेने के बाद निवेशकों को बेहतर रिटर्न के साथ-साथ बोनस, डिविडेंड का भी फायदा होता रहता है। कंपनियों की तरफ से समय-समय पर इसका ऐलान किया जाता है। GPT Infraprojects उन्हीं कंपनियों में से एक है जिसने निवेशकों को ताबतोड़ रिटर्न देने के बाद अब बोनस (Bonus Share) देने का फैसला किया है। आइए जानते हैं कंपनी ने हाल के कुछ सालों में कैसा प्रदर्शन किया है। साथ ही इस बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट (Bonus Share Record Date) क्या तय की गई है।
कब है रिकॉर्ड डेट
बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, “GPT INFRAPROJECTS ने बोनस के लिए रिकॉर्ड डेट 12 नवबंर 2022 तय किया है। कंपनी के बोर्ड के सदस्यो ने 1:1 के हिसाब से बोनस शेयर देने की मंजूरी दी है।” बता दें, इस तारीख तक जिस किसी निवेशक का नाम रिकॉर्ड बुक में रहेगा उसे कंपनी की तरफ से एक शेयर पर एक शेयर बोनस के रूप में दिया जाएगा।
स्टॉक मार्केट में ये कंपनी हुई Ex-Dividend, निवेशकों को प्रति शेयर होगा ₹65 का फायदा
कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
कोरोना के बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिली है। पिछले 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयर का भाव इस दौरान 90 रुपये से बढ़कर 126.75 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। यानी बीते 6 महीने में ही कंपनी के शेयरों में 40 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, साल 2022 की बात करें तो कंपनी के शेयरों में इस 50 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। 2 साल पहले GPT INFRAPROJECTS के एक शेयर की कीमत 26.50 रुपये थी, जोकि अब बढ़कर 126.75 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। इस दो साल में पोजीशनल निवेशक को 375 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।
70 रुपये के प्रीमियम पर पहुंचा इस IPO का शेयर, अगले सप्ताह दांव लगा पाएंगे निवेशक
एक साल पहले निवेश करने वाले शेयर धारकों को अबतक कंपनी ने 48.62 प्रतिशत का रिटर्न एनएसई में दिया है। कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 140.68 रुपये है। वहीं, 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर एनएसई में 67.50 रुपये है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 368 करोड़ रुपये का है। और यह एक स्मॉल कैप कंपनी है।