Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Govt will invest Rs 48239 crore in 12 public sector bank

पब्लिक सेक्टर के 12 बैंकों में 48,239 करोड़ रुपये निवेश करेगी सरकार

वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में चालू वित्त वर्ष में 48,239 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की है। इससे बैंकों को नियामकीय पूंजी जरूरतों और उनकी वित्तीय वृद्धि योजनाओं को पूरा...

एजेंसी नई दिल्लीWed, 20 Feb 2019 06:08 PM
हमें फॉलो करें

वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में चालू वित्त वर्ष में 48,239 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की है। इससे बैंकों को नियामकीय पूंजी जरूरतों और उनकी वित्तीय वृद्धि योजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी।

वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने कहा कि सरकार कॉरपोरेशन बैंक में 9,086 करोड़ रुपये और इलाहाबाद बैंक में 6,896 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी। ये दोनों बैंक फिलहाल रिजर्व बैंक की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) के तहत हैं और फिलहाल दोनों का प्रदर्शन अच्छा है।

इसके अलावा 4,638 करोड़ रुपये की पूंजी बैंक आफ इंडिया में डाली जाएगी। बैंक आफ महाराष्ट्र को 205 करोड़ रुपये मिलेंगे। ये बैंक हाल में ही पीसीए प्रक्रिया से बाहर आए हैं। कुमार ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 5,908 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक आफ इंडिया को 4,112 करोड़ रुपये, आंध्र बैंक को 3,256 करोड़ रुपये और सिंडिकेट बैंक को 1,603 करोड़ रुपये मिलेंगे।

सरकार चार अन्य बैंकों सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक, यूको बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक में 12,535 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी। ये चारों बैंक अभी पीसीए प्रक्रिया के तहत हैं। सरकार ने दिसंबर में सार्वजनिक क्षेत्र के सात बैंकों में पुनर्पूंजीकरण बांड के जरिये 28,615 करोड़ रुपये की पूंजी डाली थी।
पाकिस्तान में नहीं रिलीज होंगी ये दो फिल्में, कमाई पर पड़ेगा इतना असर

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें