Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Govt will come up with new E-commerce policy in one year

सरकार एक साल में लेकर आएगी नई ई-वाणिज्य नीति

सरकार अगले 12 माह के दौरान राष्ट्रीय ई-वाणिज्य नीति जारी कर देगी। इस नीति से इंटरनेट से आनलाइन मंच के जरिये होने वाले कारोबार का समग्र विकास करने में मदद मिलेगी।  वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री...

एजेंसी नई दिल्लीWed, 26 June 2019 11:30 AM
हमें फॉलो करें

सरकार अगले 12 माह के दौरान राष्ट्रीय ई-वाणिज्य नीति जारी कर देगी। इस नीति से इंटरनेट से आनलाइन मंच के जरिये होने वाले कारोबार का समग्र विकास करने में मदद मिलेगी। 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ई-वाणिज्य कंपनियों सहित विभिन्न संबद्ध पक्षों के साथ लगातार दूसरे दिन चली बैठक के दौरान यह बात कही। अधिकारी ने कहा, हम अगले 12 माह के दारान एक राष्ट्रीय ई- वाणिज्य नीति लाने के लिये संस्थागत रूपरेखा बनाएंगे। 
छोटी बचत पर घट सकती हैं ब्याज दरें, जानें कितना हो सकता है आपको नुकसान 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें