ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGovernment company has announced dividend record date is very close

सरकारी कंपनी ने किया है डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट है बेहद करीब

Dividend: निवेशकों के नजरिए से देखें तो रिटर्न के मामले में पिछला एक साल शानदार रहा है। कंपनी के शेयर का भाव शुक्रवार को 200 रुपये से कम था। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं इस सरकारी कंपन के विषय में

सरकारी कंपनी ने किया है डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट है बेहद करीब
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 19 Nov 2023 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी ओएनजीसी (ONGC) ने निवेशकों के लिए डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है। कंपनी एक शेयर पर 115 प्रतिशत डिविडेंड देने का फैसला किया है। निवेशकों के नजरिए से देखें तो रिटर्न के मामले में पिछला एक साल शानदार रहा है। कंपनी के शेयर का भाव शुक्रवार को 200 रुपये से कम था। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं इस सरकारी कंपन के विषय में -- 

17 बोनस शेयर देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

किस दिन है रिकॉर्ड डेट

शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 5.75 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को दिया जाएगा। यानी हर शेयर पर योग्य निवेशकों को 115 प्रतिशत का फायदा होगा। बता दें, ओएनजीसी ने डिविडेंड के लिए 21 नवंबर 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी परसों एक्स-डिविडेंड डेट है। 

इससे पहले कंपनी ने सितंबर और फरवरी में क्रमशः 0.50 रुपये और 4 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें, पिछले साल भी कंपनी ने डिविडेंड के लिए 21 नवंबर 2023 की तारीख को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 6.75 रुपये का डिविडेंड दिया था। 

टाटा के इस कंपनी ने किया मैनेजमेंट में बदलाव, शेयरों की मची लूट

शेयर बाजार में ओएनजीसी का प्रदर्शन रहा है शानदार 

शुक्रवार को 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद सरकारी कंपनी के शेयर का भाव बीएसई में लुढ़क कर 196.25 रुपये के लेवल पर आ गया था। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 45 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले इस स्टॉक को खरीद कर होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 18 प्रतिशत से अधिक का लाभ मिल चुका है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें