सरकारी बैंक ने 6 महीने में निवेशकों का पैसा किया डबल, Q3 में NPA घटा; मुनाफा 24% बढ़ा
पंजाब एंड सिंध बैंक का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 24 प्रतिशत बढ़कर 373 करोड़ रुपये हो गया। इस सरकारी बैंक के एनपीए में भी तीसरी तीमाही के दौरान गिरावट देखने को मिली है।

इस खबर को सुनें
Stock Market: पब्लिक सेक्टर के पंजाब एंड सिंध बैंक का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 24 प्रतिशत बढ़कर 373 करोड़ रुपये हो गया। इस सरकारी बैंक के एनपीए में भी तीसरी तीमाही के दौरान गिरावट देखने को मिली है। बता दें, बीते 6 महीने के दौरान पंजाब एंड सिंड बैंक के शेयरों में 113 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
ब्याज आय बढ़ने और फंसे कर्जों में कमी आने से बैंक का लाभ बढ़ा है। बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई एक सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसका लाभ 301 करोड़ रुपये रहा था। अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में बैंक की कुल आय 2,245 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,042 करोड़ रुपये थी।
यह भी पढ़ेंः 6 महीने में 164 प्रतिशत का रिटर्न, अब कंपनी के शेयरों का होगा 10 हिस्सों में बटवारा
इस अवधि में बैंक की ब्याज आय 2,107 करोड़ रुपये हो गई जबकि दिसंबर 2021 की तिमाही में यह 1,871.18 करोड़ रुपये थी। इस दौरान उसकी शुद्ध ब्याज आय 758 करोड़ रुपये से बढ़कर 805 करोड़ रुपये हो गई। बीती तिमाही में बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर 8.36 प्रतिशत हो गया जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 14.44 प्रतिशत था।
नेट एनपीए भी 3.01 प्रतिशत से घटकर 2.02 प्रतिशत पर आ गया। हालांकि दिसंबर तिमाही में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात घटकर 15.57 प्रतिशत हो गया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 17.82 प्रतिशत था। इस अवधि में बैंक का कुल कारोबार सालाना आधार पर 12.08 प्रतिशत बढ़कर 1,87,242 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में पंजाब एंड सिंध बैंक का शुद्ध लाभ 856 करोड़ रुपये हो गया जबकि अप्रैल-दिसंबर 2021 की अवधि में यह 693 करोड़ रुपये रहा था।
यह भी पढ़ेंः हर शेयर पर 164 रुपये का फायदा! कंपनी ने अब बायबैक का किया ऐलान
(एजेंसी के इनपुट के साथ)
