Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gov firm shipping corporation consolidated profit jumps 77 percent 152 crore rs detail here - Business News India

शिपिंग कॉरपोरेशन के मुनाफे में जबरदस्त उछाल, सरकार बेच रही समूची हिस्सेदारी

पिछले साल मार्च में सरकार को शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के निजीकरण के लिए कई बोलियां मिली थीं। अब मार्च 2022 तिमाही में शिपिंग कॉरपोरेशन का लाभ 77.42 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 152 करोड़ रुपये रहा।

Deepak Kumar एजेंसी, नई दिल्लीSat, 14 May 2022 09:08 PM
हमें फॉलो करें

सार्वजनिक क्षेत्र की जहाजरानी कंपनी शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) के मुनाफे में जबरदस्त उछाल आया है। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नवंबर 2020 में एससीआई के रणनीतिक विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। चालू वित्त वर्ष में एससीआई का निजीकरण पूरा होने की संभावना है।

ये है तिमाही नतीजों का हाल:  मार्च 2022 तिमाही में शिपिंग कॉरपोरेशन का शुद्ध लाभ 77.42 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 152.16 करोड़ रुपये रहा। एक वर्ष पहले मार्च 2021 की तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 85.76 करोड़ रुपये रहा था। वर्ष 2021-22 के समूचे वित्त वर्ष में एससीआई ने 865.22 करोड़ रुपये का समेकित लाभ दर्ज किया। वित्त वर्ष 2020-21 में यह आंकड़ा 696.9 करोड़ रुपये रहा था।

आय का क्या है हाल: जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के दौरान इसकी कुल समेकित आय बढ़कर 1,364.62 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 900.73 करोड़ रुपये थी। इस तिमाही में उसका कुल खर्च भी बढ़कर 1,223.76 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 838.57 करोड़ रुपये था।

बता दें कि पिछले साल मार्च में सरकार को शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के निजीकरण के लिए कई बोलियां मिली थीं। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने दिसंबर 2020 में प्रबंधन के हस्तांतरण के साथ-साथ फर्म में सरकार की समूची 63.75 प्रतिशत हिस्सेदारी के रणनीतिक विनिवेश के लिए अभिरुचि पत्र आमंत्रित किए थे।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें