Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gopala Polyplast delivered More than 7000 percent return in 8 Month - Business News India

9 रुपये का यह शेयर अब ₹670 पर पहुंचा, दिया 7000% से ज्यादा रिटर्न

एक पेनी स्टॉक (कीमत के हिसाब से सस्ते शेयर) ने 8 महीने में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस स्टॉक ने जबर्दस्त रिटर्न दिया है। यह शेयर गोपाला पॉलिप्लास्ट लिमिटेड (Gopala Polyplast) का है। गोपाला...

Vishnu असित मनोहर, नई दिल्लीWed, 1 Dec 2021 04:33 PM
हमें फॉलो करें

एक पेनी स्टॉक (कीमत के हिसाब से सस्ते शेयर) ने 8 महीने में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस स्टॉक ने जबर्दस्त रिटर्न दिया है। यह शेयर गोपाला पॉलिप्लास्ट लिमिटेड (Gopala Polyplast) का है। गोपाला पॉलिप्लास्ट के शेयरों का बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर शानदार प्रदर्शन रहा है। गोपाला पॉलिप्लास्ट (बीएसई में अब नाम HCP Plastene Bulkpack) के शेयरों ने 8 महीने में 70 गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 

कंपनी के शेयरों ने दिया 7,100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न 
गोपाला पॉलिप्लास्ट के शेयर 31 मार्च 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 9.10 रुपये के स्तर पर थे। 1 दिसंबर 2021 को कंपनी के शेयर बीएसई में 671.00 रुपये के स्तर पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों ने पिछले 8 महीने में निवेशकों को 7,150 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। यानी, कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 70 गुना से ज्यादा का उछाल आया है। 

1 लाख रुपये के बन गए 73 लाख रुपये से ज्यादा
अगर किसी निवेशक ने 31 मार्च 2021 को गोपाला पॉलिप्लास्ट के शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 73.74 लाख  रुपये के करीब होता। वहीं, अगर कंपनी के शेयरों में इस साल 31 मार्च को 10,000 रुपये लगाए गए तो यह पैसा बढ़कर 7.3 लाख रुपये से अधिक होता। इस साल की शुरुआत में कंपनी के शेयर 8.26 रुपये के स्तर पर थे। अगर उस समय किसी व्यक्ति ने कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में उसकी वैल्यू 81 लाख रुपये से ज्यादा होती। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें