ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGood news related to Akasa Air flights may start on these routes soon

Akasa Air से जुड़ी आई अच्छी खबर, जल्द शुरू हो सकती हैं इन रूट्स पर उड़ानें

अकासा एयर (Akasa Air) को लेकर अच्छी खबर आई है। कंपनी जल्द ही इंटरनेशनल उड़ानें शुरू कर सकती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार की तरफ से अकासा एयर को उड़ानों को लेकर अनुमति मिल गया है।

Akasa Air से जुड़ी आई अच्छी खबर, जल्द शुरू हो सकती हैं इन रूट्स पर उड़ानें
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 20 Sep 2023 02:53 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत लोस्ट कॉस्ट इंडियन एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) से जुड़ी अच्छी खबर आई है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को इंटरनेशनल उड़ानों के लिए सरकार की तरफ से ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। कंपनी अब जल्द अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भरेगी। कंपनी का पहला फोकस मिडिल ईस्ट पर है। उम्मीद की जा रही है कि इसी साल दिसंबर तक कंपनी देश के बाहर अपनी उड़ानें शुरू कर देगी। 

200 रुपये के पार लिस्टिंग, 2 दिन में 10 गुना सब्सक्रिप्शन, दांव लगाने का आखिरी मौका आज 

कंपनी का फोकस क्या रहेगा? 

रिपोर्ट्स के अनुसार अकासा एयर उन रूट्स पर ज्यादा फोकस करने जा रही है जहां कंपटीशन कम है। साथ ही कंपनी का फोकस यह लम्बी फ्लाइट्स पर भी है। क्योंकि इसको ऑपरेट करना ज्यादा आसान है। TOI से बातचीत के दौरान कंपनी के सीईओ ने बताया था कि इस साल के अंत तक इंटरनेशनल फ्लाइट्स की शुरुआत हो जाएगी।

1150 रुपये के पार हुई लिस्टिंग, निवेशक पहले दिन ही हुए मालामाल 

हालांकि, कंपनी के लिए टेंशन भरी बात यह है कि मिडिल ईस्ट और दोहा के रूट्स पूरी तरह से भरे हुए हैं। यानी इन रास्तों पर इससे अधिक फ्लाइट्स को ऑपरेट नहीं किया जा सकता है। यह वही रास्ते हैं जहां सबसे ज्यादा ट्रैफिक देखने को मिलता है। कंपनी श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश जैसे विकल्पों को भी तलाश रही है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें