Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Good News Gold cheaper for second consecutive day silver fell sharply today 12 feb 2020

खुशखबरी! लगातार दूसरे दिन भी सस्ता हुआ सोना, चांदी में बड़ी गिरावट

विदेशों में सोना-चांदी के रेट में रही गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 90 रुपये लुढ़ककर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 41,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना स्टैंडर्ड 90...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2020 09:41 AM
हमें फॉलो करें

विदेशों में सोना-चांदी के रेट में रही गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 90 रुपये लुढ़ककर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 41,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना स्टैंडर्ड 90 रुपये टूटकर 41,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। यह 6 फरवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 41,610 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,000 रुपये पर स्थिर रही। यह 29 जनवरी के बाद का निचला स्तर है। चांदी वायदा 521 रुपये टूटकर 45,579 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे 

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 41,780 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 41,610 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम 47,010 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 45,579 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई 970 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 980 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम 31,000 रुपये

चांदी में 740 रुपये की बड़ी गिरावट


दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन कमजोर हुआ है। चांदी भी 740 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 47,010 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई जो दो सप्ताह का इसका निचला स्तर है। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 0.95 डॉलर टूटकर 1,565.85 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.40 डॉलर प्रति औंस टूटकर 1,568.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही तेजी से पीली धातु दबाव में रही। अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.04 डॉलर फिसलकर 17.56 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

बुलियन मार्केट का हाल

बुलियन मार्केट में सोने के रेट में बुधवार 12 फरवरी को गिरावट देखने को मिली। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक बुलियन मार्केट में बुधवार को 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने के दाम में 41 रुपये की गिरावट के बाद 40583 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ। वहीं चांदी में बड़ी गिरावट देखने को मिली। चांदी के रेट में 350 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखी गई।

12 फरवरी 2020 को इस भाव पर बिका सोना

धातु शुद्धता 11 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 12 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 40624 40583 -41
Gold 995 40461 40421 -40
Gold 916 37212 37174 -38
Gold 750 30468 30437 -31
Gold 585 23765 23741 -24
Silver 999 46025 45675 -350

2 दिन में सोना 212 रुपये टूटा

मंगलवार को 10 ग्राम सोना 114 रुपये की गिरावट के साथ 40624 पर बंद हुआ था। यानी बुलियन मार्केट में पिछले 2 दिन में सोना 212 रुपये टूट चुका है। बता दें बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है।

कमोडिटी मार्केट में भी फीकी हुई सोने की चमक 

वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से बुधवार को वायदा बाजार में सोने का भाव 60 रुपये टूट गया। एमसीएक्स में अप्रैल डिलिवरी के सौदों में सोना वायदा भाव 60 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत गिरकर 40,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 1,284 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी तरह जून डिलिवरी के लिए यह भाव 68 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत घटकर 40,510 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 110 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.12 प्रतिशत गिरकर 1,568.20 डॉलर प्रति औंस रहा।

चांदी भी हुई कमजोर

वायदा बाजार में बुधवार को चांदी के भाव में 115 रुपये तक की गिरावट देखी गई।  एमसीएक्स में मार्च डिलिवरी के सौदों में चांदी वायदा भाव 115 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत तक गिरकर 45,549 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसके लिए 2,392 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह मई डिलिवरी के लिए यह भाव 186 रुपये यानी 0.40 प्रतिशत घटकर 46,024 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसके लिए 63 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.35 प्रतिशत घटकर 17.54 डॉलर प्रति औंस रहा।

क्या है बुलियन मार्केट

सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार फ्यूचर मार्केट के जरिए होता है।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें