Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Good news Gold cheaper by 430 rupees due to declining demand from jewelers silver faded too

खुशखबरी: ज्वेलरों की मांग घटने से 430 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी का रंग भी उड़ा

स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से कमजोर मांग और वैश्विक बाजार में धीमे रुख के बीच बुधवार को दिल्ली थोक सर्राफा बाजार में सोने का भाव 430 रुपये की गिरावट के साथ 32,020 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर...

एजेंसी नई दिल्लीWed, 16 May 2018 04:44 PM
हमें फॉलो करें

स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से कमजोर मांग और वैश्विक बाजार में धीमे रुख के बीच बुधवार को दिल्ली थोक सर्राफा बाजार में सोने का भाव 430 रुपये की गिरावट के साथ 32,020 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। इसी प्रकार चांदी के भाव में भी 250 रुपये की नरमी दर्ज की गई और यह 40,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। 

दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 430 रुपये घटकर क्रमश: 32,020 रुपये और 31,870 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। मंगलवार को सोने का भाव 165 रुपये बढ़ा था। सोने की आठ ग्राम की गिन्नी का भाव 24,800 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर बंद हुआ।

सिक्कों की मांग नरम होने से फिसली चांदी
 औद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढालने वालों की ओर से चांदी का उठाव कम होने से चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई। चांदी तैयार का भाव 250 रुपये गिरकर 40,650 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधार पर आपूर्ति वाली चांदी का भाव 190 रुपये घटकर 39,850 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। हालांकि, चांदी सिक्कों का भाव अपरिवर्तित रहा। इसका प्रति सैकड़ा लिवाली दाम 75,000 रुपये और बिकवाली दाम 76,000 रुपये रहा। 

विदेशी बाजार में साल के निचले स्तर पर सोना
न्यूयॉर्क के बाजार में सोना इस साल के सबसे निचले स्तर 1,290.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी भी 1.52 फीसदी गिरकर 16.24 डॉलर प्रति औंस पर रही। इसका भी घरेलू बाजार की धारणा पर असर पड़ा। बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि इसके अलावा स्थानीय आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की ओर से मांग घटाए जाने से भी सोना-चांदी की कीमतों पर दबाव देखा गया। 
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें