Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Golden opportunity to invest again in India ETF bonds you can start with one thousand - Business News India

भारत ETF बांड में फिर निवेश का सुनहरा मौका, एक हजार से कर सकते हैं शुरुआत; जानें कितना मिलेगा रिटर्न 

आप सुरक्षित निवेश पर ऊंचा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं तो भारत बांड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) एक बेहतर विकल्प है। केन्द्र सरकार ने इसके तीसरे चरण की शुरुआत शुक्रवार को कर दी। इस न्यू फंड ऑफर...

Tarun Singh हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Sat, 4 Dec 2021 10:11 AM
हमें फॉलो करें

आप सुरक्षित निवेश पर ऊंचा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं तो भारत बांड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) एक बेहतर विकल्प है। केन्द्र सरकार ने इसके तीसरे चरण की शुरुआत शुक्रवार को कर दी। इस न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में दिसंबर तक निवेश कर सकते हैं। यह नई शृंखला 15 अप्रैल, 2032 को परिपक्व होगी। एनएफओ का मूल आकार एक हजार करोड़ रुपये होगा। इसमें खुला ग्रीन शू विकल्प भी होगा। ग्रीन शू विकल्प करीब 4,000 करोड़ रुपये का रहेगा। यानी सरकार भारत बांड ईटीएफ के तीसरे चरण के तहत 5,000 करोड़ रुपये जुटा सकेगी।

क्या है भारत बांड ईटीएफ

भारत बॉन्ड ईटीएफ म्यूचुअल फंड की तरह है लेकिन इसे किसी शेयर की तरह खरीदा या बेचा जा सकता है। फिलहाल इस ईटीएफ की पूंजी सिर्फ ट्रिपल ‘एएए’ यानी ट्रिपल ए रेटिंग वाली सरकारी क्षेत्र की कंपनियों के बॉन्ड में ही निवेश की जाती है। इसीलिए इसे ज्यादा सुरक्षित माना जा रहा है। साथ ही भारत सरकार का बांड होने की वजह से भी यह सुरक्षिात माना जाता है।

सबसे सस्ता निवेश

भारत बांड ईटीएफ में आप न्यूनतम एक हजार रुपये निवेश कर सकते हैं जो छोटे निवेशकों के लिए भी बेहद सुविधाजनक है। साथ ही इस ईटीएफ के फंड प्रबंधन की लागत बहुत कम है। इसमें फंड प्रबंधन शुल्क सालाना 0.0005 फीसदी है यानी दो लाख रुपये तक के निवेश पर महज एक रुपये है। फंड प्रबंधन की लागत कम होने से निवेशकों को कमाई अच्छी होती है।

कितना मिलेगा रिटर्न

यह तय अवधि वाली निवेश योजना है। इस नए भारत बांड ईटीएफ की परिपक्वता पर सालाना औसत रिटर्न करीब सात फीसदी मिलेगी। वहीं दूसरी तरह के बांड में निवेश पर इस अवधि में रिटर्न करीब चार फीसदी है। जबकि सावधि जमा पर भी छह फीसदी के करीब ब्याज है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें