ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGold will come down below 50000 know how much gold price falls from peak

जल्द सोने का भाव होगा 50000 से कम! पीक से इतना गिर चुका है सोना

कोरोना काल में लगातार तेजी दिखाने के बाद सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। शुक्रवार को 10 ग्राम सोने का भाव 50,929 रुपये पर खुला। देश भर में सोने का दाम 56 हजार रुपये के शिखर पर पहुंचने...

जल्द सोने का भाव होगा 50000 से कम! पीक से इतना गिर चुका है सोना
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 29 Aug 2020 07:40 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना काल में लगातार तेजी दिखाने के बाद सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। शुक्रवार को 10 ग्राम सोने का भाव 50,929 रुपये पर खुला। देश भर में सोने का दाम 56 हजार रुपये के शिखर पर पहुंचने के बाद धराशायी होता नजर आ रहा है। अब ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या 10 ग्राम सोने का भाव 50 हजार के नीचे आएगा? अगर एक्सपर्ट की माने तो 10 ग्राम सोने का भाव 50,000 रुपये के नीचे और एक किलो चांदी का भाव 60,000 रुपये के नीचे आ सकता है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम गिर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि रूस द्वारा कोरोना वैक्सीन जल्द लाने की खबर से शेयर बाजार में विश्वास बढ़ा है। इससे सोने-चांदी में मुनाफावसूली हुई है और कीमतें तेजी से नीचे आ रही है। 

7 अगस्त के पीक भाव से लेकर बीते कुछ दिन ये रहा सोने और चांदी का रेट 

तारीख

सोने का रेट (रुपये/10 ग्राम)

चांदी का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)

28 अगस्त 2020

50929

64711

27 अगस्त 2020

51222

65388

25 अगस्त 2020

51454

64594

21 अगस्त 2020

51973

66374

13 अगस्त 2020

52701

67439

10 अगस्त 2020

55515

73608

7 अगस्त 2020

56126

75013

 

इस वजह से आई गिरावट
विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमत में बड़ी गिरावट की वजह है रूस द्वारा कोरोना वैक्सीन की दिशा में आगे बढ़ना है। इसके साथ ही डॉलर सूचकांक में मजबूती लौटी है। सोने-चांदी की कीमतों में कमी आने की एक वजह अमेरिका सहित भारत में एक और आर्थिक पैकेज देने की चर्चा भी है। इससे सोने चांदी की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। दुनियाभर और भारतीय शेयर बाजारों पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है, जिससे सोने और चांदी की तरफ उनका झुकाव कम हुआ है। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरे सोने के दाम

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम गिरकर करीब 1950 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गए हैं। अच्छे आर्थिक आंकड़ों की वजह से अमेरिकी डॉलर में मज़बूती लौटी है। वहीं अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी, कोरोना के इलाज की उम्मीद और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील की संभावना ने सोने पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इसी वजह से सोने के रेट गिर रहे हैं। 

सोने-चांदी में निवेश से बचे निवेशक 
विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों को अभी सोने में फिलहाल खरीदारी से बचना चाहिए। सोने में लगातार तेजी के बाद अब बिकवाली देखने को मिल सकती है। सोने का भाव वापस 50,000 रुपये  प्रति दस ग्राम से नीचे जा सकता है। वहीं चांदी के भाव 60,000 रुपये तक फिर से पहुंच सकते हैं। ऐसे में सोने या चांदी में खरीदारी की योजना बना रहे हैं निवेशकों को फिलहाल इंतजार करना फायदेमंद होगा।

क्या अभी निवेश करना है सही?
जेपी मॉर्गन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो साल में सोना 70 हजार रुपये के पार पहुंच सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संकट खत्म होने के बाद भी दुनिया का आर्थिक संकट तुरंत खत्म होने वाला नहीं है। ऐसे में अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल के बीच सोने की मांग में आगे भी तेजी बनी रहने की उम्मीद है।

Gold Price Today: सोना-चांदी के भाव में गिरावट, जानें 28 अगस्त का ताजा रेट

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें