ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGold turns worst worst start in 30 years and in February so on gold price review

Gold Price Review: सोने की 30 साल में सबसे खराब शुरुआत के बाद फरवरी में भी उड़ी रंगत

पिछले 30 सालों में सबसे खराब शुरुआत करने वाले सोने की रंगत फरवरी में भी उड़ गई। इस महीने सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 2947 रुपये तक गिर गई। वहीं चांदी भी इस अवधि में 1105 रुपये कमजोर...

Gold Price Review: सोने की 30 साल में सबसे खराब शुरुआत के बाद फरवरी में भी उड़ी रंगत
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 27 Feb 2021 04:33 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले 30 सालों में सबसे खराब शुरुआत करने वाले सोने की रंगत फरवरी में भी उड़ गई। इस महीने सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 2947 रुपये तक गिर गई। वहीं चांदी भी इस अवधि में 1105 रुपये कमजोर हुई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, 1991 में सोने की शुरुआत सबसे खराब हुई थी। इसके बाद 2021 में सोने ने सबसे खराब शुरुआत किया है। निवेशकों को इस साल अब तक नुकसान ही उठाना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: Black Friday: सोना, शेयर और रुपया गिरावट की सूनामी में डूबे

अगर हफ्तावार देखें तो फरवरी के पहले हफ्ते में 24 कैरेट सोना 1837 रुपये सस्ता हुआ और चांदी 2303 रुपये टूटी। वहीं दूसरे हफ्ते में सोने में 149 रुपये की मामूली बढ़त हुई और चांदी भी 954 रुपये सुधरी। तीसरे हफ्ते में सोने का भाव एक फिर 1285 रुपये टूटा, जबकि चांदी 37 रुपये की मामूली बढ़त बनाने में कामयाब रही। फरवरी के अंतिम सप्ताह में सोना थोड़ा और मजबूत हुआ है। बीते हफ्ते 469 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 46570 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं चांदी भी 207 रुपये सुधरी है।

सोने-चांदी की चाल

तारीख और दिन सोने का शाम का रेट (रुपये/10 ग्राम)

चांदी का शाम का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)

26 फरवरी 2021 (शुक्रवार) 46570 68621
25 फरवरी 2021 (गुरुवार) 46446 70225
24 फरवरी 2021 (बुधवार) 46838 69226
23 फरवरी 2021 (मंगलवार) 46917 69730
22 फरवरी 2021 (सोमवार) 46649 69370
19 फरवरी 2021 (Friday) 46101 68414
29 Jan 2021 शुक्रवार 49393 69726
7 अगस्त 2020 56126 75013

स्रोत: IBJA

उच्चतम स्तर से 10,000 रुपये सस्ता हुआ सोना

सोने की कीमतों पर नजर डाले तो सोना अपने उच्चतम स्तर से 9684 रुपये तक नीचे लुढ़डक चुका है। 7 अगस्त को सोना अपने उच्चतम स्तर 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था, जिसके बाद से सोने की कीमत में गिरावट की स्थिति बनी हुई है। वहीं चांदी पिछले साल के अपने उच्चतम भाव से 7387 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है।

मुद्रा लोन के लिए अगर बैंक करे परेशान तो इन नए नंबरों पर करें कंप्लेन

इन चार कारणों से टूट रहा सोना

बिटक्वाइन में बढ़ा निवेशकों का रुझान

Bitcoin

क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन ने निवेशकों को जबदरस्त रिटर्न ने निवेशकों को अपनी ओर खिंचा है। पिछले साल यानी 2020 में बिटक्वाइन के भाव में 2019 के मुकाबले 5 गुना उछाल दर्ज किया गया था। इस साल बिटक्वाइन की कीमत 56000 डॉलर के नए स्तर के पार पहुंच गई थी। हालांकि आज इसकी कीमत यह गिरकर 46431 डॉलर पर आ गई है।

चांदी की बढ़ी मांग

gold  gold price  gold price today

कोरोना संक्रमण पर काबू पाने से उद्योगिक गतिविधियां तेजी से पटरी पर लौट आई है, जिससे चांदी की मांग तेजी से बढ़ी है। निवेशकों को सोने के मुकाबले चांदी में ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। इसलिए, निवेशक सोने की जगह चांदी में निवेश कर रहे हैं।

डॉलर और यूएस यील्ड में शानदार रिटर्न

forex  gold reserves

कोरोना संकट के बीच डॉलर और अमेरिकी यिल्ड में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिला है। इसके साथ ही जोखिम भी कम है। इसको देखते हुए निवेशक एक बार फिर से सोना से पैसा निकालकर डॉलर में लगा रहे हैं, जिससे बिकवाली हावी है।

शेयर बाजार में तेजी 

sensex

कोरोना संकट के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई थी। उसके बाद निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के लिए सोने का रुख किया था। हालांकि, पिछले नौ महीने से शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। इससे निवेशक एक बार फिर से बाजार में पैसा लगा रहे हैं और सोने से निकाल रहे हैं। इसलिए सोना टूट रहा है। हालांकि शुक्रवार को  दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें