Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Silver Rate Today 30th december 2019 in India

Gold-Silver Rate Today in India : सोने-चांदी के रेट में बदलाव, जानें क्या है आज का भाव

Gold-Silver Rate Today in India : सोमवार 30 दिसंबर को सोने में जहां मामूली गिरावट रही। ibjarates के मुताबिक 30 दिसंबर को सुबह सोना 39036 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था तो वहीं चांदी 46445...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 30 Dec 2019 03:59 PM
हमें फॉलो करें

Gold-Silver Rate Today in India : सोमवार 30 दिसंबर को सोने में जहां मामूली गिरावट रही। ibjarates के मुताबिक 30 दिसंबर को सुबह सोना 39036 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था तो वहीं चांदी 46445 रुपये किलो बिक रही थी। शुक्रवार 27 दिसंबर को सोना 38944 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जहां तक चांदी की बात करें तो 46320 रुपये प्रति किलो बिकी। ये है सोने-चांदी का आज का भाव..

  शुद्धता

सोने का भाव प्रति 10 ग्राम

Gold 999 39036
Gold 995 38880
Gold 916 35757
Gold 750 29277
Gold 585 22836
Silver 999 46445 रुपये प्रति किलो

स्रोत: ibjarates.com

वहीं इंदौर सराफा बाजार में  सोना तथा चांदी के आज के भाव इस प्रकार रहे
सोना / प्रति दस ग्राम /39150
चांदी / प्रति किलो /  46400
सिक्का / प्रतिनग / 650

दिल्ली सराफा बाजार का हाल

दिल्ली सराफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 45 रुपये टूटकर 40,350 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 40,180 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये फिसलकर 30,400 रुपये के भाव बिकी। चाँदी हाजिर 20 रुपये उतरकर 47,780 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चाँदी वायदा 141 रुपये की गिरावट के साथ 46,825 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपये और 930 रुपये प्रति इकाई पर आ गये। 

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे

धातु रेट
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 40,350 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 40,180 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम 47,780 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 46,825 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई 920 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 930 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम 30,400 रुपये 

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्थानीय बाजार में मंगलवार को छोड़ अन्य पाँच कारोबारी दिवस सोने की चमक बढ़ी। सोना स्टैंडर्ड 1,075 रुपये की छलाँग लगाकर 40,395 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया जो 05 सितंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ सप्ताहांत पर 40,225 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 300 रुपये बढ़े और यह 30,500 रुपये पर पहुँच गयी। 

चाँदी हाजिर 1,850 रुपये की साप्ताहिक बढ़त में 46,966 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। सप्ताह के दौरान यह 47,930 रुपये पर भी पहुँची थी जो 04 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। चाँदी वायदा 2,062 रुपये यानी 4.39 प्रतिश्त चमककर सप्ताहांत पर 46,966 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली समीक्षाधीन सप्ताह में 10-10 रुपये की मजबूती के साथ क्रमश: 920 रुपये 930 रुपये प्रति इकाई पर रहे। 

यह भी पढ़ें:

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें