Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold-Silver rate Gold Silver latest price know how the bullion market will be tomorrow

Gold-Silver के रेट में रही तेजी, जानें कल कैसा रहेगा सर्राफा बाजार

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बीते सप्ताह 150 रुपये चमककर सप्ताहांत पर 39,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। चांदी भी 760 रुपये की छलाँग लगाकर 45,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। विदेशों...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीSun, 22 Dec 2019 04:58 PM
हमें फॉलो करें

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बीते सप्ताह 150 रुपये चमककर सप्ताहांत पर 39,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। चांदी भी 760 रुपये की छलाँग लगाकर 45,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। विदेशों में रही तेजी के बीच स्थानीय बाजार में सोना लगातार दूसरे सप्ताह मजबूत हुआ। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.45 डॉलर चढ़कर 1,477.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया।

फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.10 डॉलर की बढ़त के साथ सप्ताहांत पर 1,482.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.27 डॉलर यानी 1.60 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ 17.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।  

स्थानीय स्तर पर बीते सप्ताह बाजार में पाँच ही दिन कारोबार हो सका। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुये प्रदर्शनों के कारण गुरुवार को कारोबार ठप रहा। सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 150 रुपये चमककर 39,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ अंतिम कारोबारी दिवस पर शनिवार को 39,150 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूरे सप्ताह 30,200 रुपये पर स्थिर रही। 

विदेशी बाजारों के अनुरूप चाँदी हाजिर 760 रुपये चमककर सप्ताहांत पर 45,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। चाँदी वायदा भी 778 रुपये की साप्ताहिक बढ़त में 44,904 रुपये पर पहुँच गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 910 रुपये और 920 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहे। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें