सुस्त मांग से सोना नीचे आया, चांदी भी फिसली

कीमती धातु में मजबूत वैश्विक रुख के बावजूद आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से बुधवार को सोना 30 रुपये कमजोर होकर 34,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 200 रुपये गिरकर 40,800 रुपये प्रति...

सुस्त मांग से सोना नीचे आया, चांदी भी फिसली
नई दिल्ली। एजेंसी Wed, 13 Feb 2019 06:42 PM
हमें फॉलो करें

कीमती धातु में मजबूत वैश्विक रुख के बावजूद आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से बुधवार को सोना 30 रुपये कमजोर होकर 34,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 200 रुपये गिरकर 40,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। 

बाजार जानकारों ने कहा कि घरेलू आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग से सोने के भाव में गिरावट आई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख ने गिरावट को थामने का प्रयास किया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.13 प्रतिशत बढ़कर 1,313.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 15.80 डॉलर प्रति औंस पर रही। दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 30-30 रुपये गिरकर 34,050 रुपये और 33,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। पिछले दो दिनों में सोना 200 रुपये टूटा था।

टैक्सपेयर्स को 24 घंटे में मिलेगा रिफंड, जानें कब शुरू होगी योजना

हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,100 रुपये प्रति इकाई पर कायम रही। सोने की तरह चांदी हाजिर 200 रुपये की गिरावट के साथ 40,800 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 205 रुपये गिरकर 39,624 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 80,000 रुपये और 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें