ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGold Silver prices rise after fall on monday

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के बाद आई तेजी, जानें क्या चल रहा है भाव

स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 230 रुपये चमककर 39,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। चाँदी भी 110 रुपये की मजबूती के साथ बाजार बंद होते समय 46,750...

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के बाद आई तेजी, जानें क्या चल रहा है भाव
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 14 Oct 2019 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 230 रुपये चमककर 39,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। चाँदी भी 110 रुपये की मजबूती के साथ बाजार बंद होते समय 46,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

विदेशों में सोना हाजिर 1.70 डॉलर की बढ़त के साथ 1,492.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.10 डज्ञ्ॉलर चमककर 1,493.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि तकनीकी कारणों से आज सोने में मामूली तेजी रही। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर हुई वातार् को लेकर अब तक काफी सकारात्मक धारणा है, हालाँकि वातार् का सीमित विवरण ही सामने आ पाया है। इससे निवेशक पूँजी बाजार में निवेश के लिए तैयार हैं। इससे सोने की बढ़त सीमित रही। 

अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.04 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी। 

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 230 रुपये चमककर 39,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,200 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपये पर स्थिर रही। 

चाँदी हाजिर 110 रुपये की बढ़त में 46,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। चाँदी वायदा 264 रुपये चढ़कर 45,435 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपये और 930 रुपये प्रति इकाई पर टिके रहे। 

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम..... 39,370 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम .......39,200 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम.....46,750 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम.....45,435 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ... 920 रुपये  
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई... 930 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम............. 30,200 रुपये 

SBI ने आपके बचत खाते पर चलाई कैंची, करोड़ों ग्राहकों को दिया बड़ा झटका

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें