Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold silver prices fall crude oil prices rise in Futures market

वायदा बाजार: सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, कच्चे तेल का बढ़ा भाव

आज सर्राफा बाजार में भले ही सोने-चांदी की शुरुआत गुरुवार के मुकाबले ऊपर हुई, लेकिन वायदा बाजार में सोना 240 रुपये की गिरावट के साथ 46,935 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी वायदा कीमत 340 रुपये...

वायदा बाजार: सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, कच्चे तेल का बढ़ा भाव
Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीFri, 16 April 2021 03:12 PM
हमें फॉलो करें

आज सर्राफा बाजार में भले ही सोने-चांदी की शुरुआत गुरुवार के मुकाबले ऊपर हुई, लेकिन वायदा बाजार में सोना 240 रुपये की गिरावट के साथ 46,935 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी वायदा कीमत 340 रुपये की गिरावट के साथ 68,200 रुपये प्रति किग्रा रह गयी। ऐसा सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को घटाने की वजह से हुआ। जबकि, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी गई।

जून डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत घटी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 240 रुपये यानी 0.51 फीसद की नुकसान के साथ 46,935 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,288 लॉट के लिए कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमतों में गिरावट आने का कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने को बताया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.23 फीसद की नुकसान के साथ 1,762.80 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 340 रुपये यानी 0.5 फीसद की नुकसान के साथ 68,200 रुपये प्रति किलो रह गयी, जिसमें 9,026 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.44 फीसद की गिरावट के साथ 25.85 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

कच्चा तेल वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत शुक्रवार को 7 रुपये की तेजी के साथ 4,749 रुपये प्रति बैरल हो गयी।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत सात रुपये यानी 0.15 फीसद की तेजी के साथ 4,749 रुपये प्रति बैरल हो गयी। इसमें 3,266 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने की वजह से वायदा कारोबार में कच्चा तेल वायदा कीमतों में तेजी आई।

वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 0.27 फीसद की तेजी के साथ 63.63 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था जबकि वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का भाव 0.27 फीसद की तेजी के साथ 67.12 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें