ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGold Silver price down on Karva Chauth bring gift silver has fallen flat in bullion market

करवा चौथ पर नहीं चलेगा पति देव का बहाना, गिफ्ट सोने का ही लेना, क्योंकि सस्ता हो गया गोल्ड, चांदी औंधेमुंह गिरी

Gold Silver Price on Karwa Chauth: आज करवा चौथ के गिफ्टी के रूप में सोने के जेवर ले सकती हैं। सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 61000 के नीचे आ गया है। जबकि, चांदी 1340 रुपये सस्ती हो गई है।

करवा चौथ पर नहीं चलेगा पति देव का बहाना, गिफ्ट सोने का ही लेना, क्योंकि सस्ता हो गया गोल्ड, चांदी औंधेमुंह गिरी
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 01 Nov 2023 12:31 PM
ऐप पर पढ़ें

Gold-Silver Price on Karwa Chauth: आज करवा चौथ (Karva Chauth) के दिन महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज पति देव का न माने कोई बहाना, क्योंकि सस्ता हो गया है सोना। आज करवा चौथ के गिफ्टी के रूप में सोने के जेवर ले सकती हैं। सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 61000 के नीचे आ गया है।

एक नवंबर बुधवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 474 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 60896 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी के भाव में 1340 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। अब यह 72165 रुपये से लुढ़क कर 70825 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। सोना अब अपने ऑल टाइम हाई 61739 रुपये से केवल 843 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी 5 मई के रेट की तुलना में करीब 7000 रुपये सस्ती है।

जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का रेट: आईबीजेए के नए रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोना 60896 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। अब 1826 रुपये जीएसटी के साथ इसका मूल्य 62722 रुपये हो गया है। 

जीएसटी समेत चांदी का रेट: चांदी 70825 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। इस पर 3 फीसद जीएसटी के हिसाब से 2124 रुपये टैक्स बनेगा। यानी जीएसटी समेत इसकी कीमत 72949 रुपये होगी। 

जीएसटी समेत 23 कैरेट सोने का रेट: 23 कैरेट गोल्ड का रेट 60652 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इस पर 1819 रुपये प्रति 10 ग्राम जीएसटी लगेगा, यानी अब यह 62471  रुपये में 10 ग्राम मिलेगा। 

जीएसटी समेत 22 कैरेट सोने का रेट:  22 कैरेट गोल्ड का भाव आज 55781 रुपये पर है और 1673 रुपये जीएसटी के साथ यह 57454 रुपये हो गया है। 

जीएसटी समेत 18 कैरेट सोने का रेट:  18 कैरेट सोने का भाव भी सस्ता होकर 45672 रुपये पर आ गया है। इस पर 1370 रुपये जीएसटी लगेगा यानी इस सोने की कीमत अब 47042 रुपये हो गई है।  

आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े